विधायक सितारगंज सौरभ बहुगुणा ने सौंपे सुशीला तिवारी चिकित्सालय को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर व आक्सीमीटर

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – विधायक सितारगंज श्री सौरभ बहुगुणा ने शुक्रवार को सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुचकर 10.80 लाख के आक्सीजन कन्सेेंटेटर व 2.40 लाख के आक्सीमीटर सुशीला तिवारी चिकित्सालय प्रबन्धन को सीएसआर मद से दिये। चिकित्सालय परिसर मे संक्षिप्त कार्यक्रम में विधायक श्री बहुगुणा के साथ विधायक नैनीताल संजीव आर्य तथा अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट भी मौजूद थे। विधायक श्री बहुगुणा ने 10.80 लाख की लागत के 08 आक्सीजन कन्सेंटेटर डब्लफ्लो तथा 2.40 लाख की लागत के 200 आक्सीमीटर चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डा0 अरूण जोशी को दिये। सहयोग के लिए सिंगापुर लूचैंग चुवान एवं उर्वशी सहाय का आभार व्यक्त किया।


विधायक श्री बहुगुणा ने कहा कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय कुमाऊं का सबसे बडा कोविड अस्पताल है जहां कुमाऊ भर के अलावा अन्य जनपदों के कोरोना संक्रमित मरीजो का ईलाज सफलापूर्वक हो रहा है। उन्होने कहा कि मरीजो के दिनरात इलाज व देखभाल करने वाले चिकित्सालय के सभी चिकित्सक एवं स्टाफ बधाई के पात्र है। उन्होने कहा एसटीएच को उनके स्तर से और भी मदद दी जायेगी। विधायक नैनीताल संजीव आर्य ने कहा कि इस कठिन दौर में यहां के सभी चिकित्सक धैर्य एवं पूरे मनोयोग से मरीजो के ईलाज एवं सेवा मे तत्पर है। इन सभी का कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। उन्होने बताया कि विधायक श्री बहुगुणा द्वारा बेतालघाट चिकित्सालय को भी 02 आक्सीजन कन्सेेंटेटर दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी


कार्यक्रम मे अध्यक्ष मण्डी समिति सितारगंज अमरजीत सिह, कलम जिन्दल, उदय सिह राणा, अतीत अहमद,डा0 अरूण जोशी,डा0 हरेन्दर सिह, आलोक उप्रेती, कुलदीप कुल्याल, विजय रौतेला आदि मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page