नैनीताल पुलिस ने 2179000 के गुम हुए 128 मोबाइल लौटाए, गुमशुदा मोबाइल वापिस पाकर,बोले थैंक्यू नैनीताल पुलिस
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल पंकज भट्ट ने मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था। मोबाइल एप्प नैनीताल को डॉ जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व हरबंश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन एंव नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक उमेश मलिक, प्रभारी साईबर सैल, (मोबाइल एप्प) के नेतृत्व में आरक्षी आनन्द बल्लभ जोशी, आरक्षी नरेश मेहरा,आरक्षी किशन सिंह कुँवर,महिला आरक्षी पिंकी जोशी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अप्रैल 2022 तक की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को प्रभारी, एस0ओ0जी0 श्री नन्दन सिंह रावत के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जिन आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया, निम्न मोबाइलो को आई0एम0ई0आई0 के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली , हरियाणा, हैदराबाद(तेलगांना) व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 128 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये । विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन उनकी अनुमानित कीमत 2179000/-है ।
माह जनवरी में रिकवर मोबाईल फोन 217 व अनुमानित कीमत -2305000/-, माह मार्च में रिकवर मोबाइल फोन व उनकी अनुमानित कीमत- 137 व 1509000/-, वर्ष 2022 में अब तक कुल रिकवर मोबाइल फोन- 482 व अनुमानित कीमत 5993000/- है। मोबाइल फोन की रिकवरी होते ही जनता ने नैनीताल पुलिस को खुश होते हुए थैंक यु बोलकर धन्यवाद दिया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.