नैनीताल चमकेगा 4 करोड़ 3 लाख 18 हजार रुपये की लागत से

नैनीताल चमेकगा 4 करोड़ 3 लाख 18 हजार रुपये की लागत से

नैनीताल चमेकगा 4 करोड़ 3 लाख 18 हजार रुपये की लागत से

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल (nainilive.com) – विधायक संजीव आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद जिला विकास प्राधिकरण द्वारा नैनीताल शहर एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में सौन्दर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट लगाने एवं पार्किंग स्थलों के विकास के लिए 4 करोड़ 3 लाख 18 हजार आवंटित कर दिये है।

आर्य ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नैनीताल उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है। इसके सौन्दर्यीकरण एवं पार्किंग की समस्या के समाघान से शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों के व्यवसायों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा एवं रोजगार के क्षेत्र को भी अप्रत्यक्ष रुप से बढ़ावा पहुंचेगा। क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने कहा कि नरायण नगर पार्किंग के निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करने की दिशा में वे निरंतर प्रयत्न कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित

विधायक ने बताया कि नारायण नगर पार्किंग के लिए क्षतिपूरक वृक्षारोपण हेतु पस्तोला में जमीन का चयन किया जा चुका है। एवं इस जमीन को वन विभाग के पास हस्तान्तरण की कार्यवाही प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

संजीव आर्य ने जानकारी दी कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत रु. 403.18 लाख के कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाएंगे।

इनमें 35.23 लाख की लागत से भवाली नैनीताल मोटर मार्ग का सौन्दर्यीकरण 28.12 लाख की लागत से नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग में नैनीताल चौराहे से कैलाखान चौराहे तक मार्ग के दोनों ओर स्ट्रीटलाइट लगाना, 44.58 लाख की लागत से हनुमानगढ़ से डांठ तल्ली ताल तक सौन्दर्यीकरण।

35.76 लाख की लागत से डांठ तल्ली ताल से अल्का डोटल एवं मलरोड तक सौन्दर्यीकरण किया जाना, रु. 23 लाख की लागत से आल्पस् होटल मल्लीताल के निकट सौन्दर्यीकरण, रु. 122.16 लागत से डांठ तल्ली ताल हनुमानगढ़ी से नीचे हेयरपिन बैण्ड तक स्ट्रीट लाइट लगाया जाना।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

व 61.72 लाख की लागत से नैनीताल- कालाढूंगी मोटर मार्ग पर के.एमवी.एन पार्किंग से के.एम वी.एन बारातघर एवं देवदार लाज के सामने पार्किंग स्थल विकसित किया जाना साथ ही नैनीताल शहर के अंतर्गत स्थिति समस्त सार्वजनिक शौचालय को सुसज्जित एवं व्यवस्थित प्रमुख कार्य है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page