नैनीताल में मां नंदा सुनंदा की मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुआ नंदा देवी महोत्सव 2022
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नंदा देवी महोत्सव 2022 में लोक पारंपरिक कलाकारों द्वारा मां नंदा सुनंदा की ब्रह्म मुहूर्त में मां नयना देवी परिसर स्थापना की । पंडित भगवती प्रसाद जोशी दीप जोशी घनश्याम जोशी द्वारा पूजा कराई गई पूजन में संतोष सह जगाती पुष्पा जगाती जजमान के रूप में शामिल हुए । तत्पचात श्रद्धालु द्वारा विधिवत दर्शन किए गए ।पंक्तियों में लोगो नए दर्शन किए । इधर सीधे प्रसारण में विभीन्य सम सामयिक विषयों पर चर्चा की गई जिसमें विसेसज्ञ शामिल हुए । वंदना पांडे पारस जोशी हेमा कांडपाल बीरेंद्र ने भजन प्रस्तुत किए पानवा शंकर दत्त जोशी ने कुमाऊं भाषा में लोक प्रिय किस्से सुनाए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ,सरकारी योजनाओं ,बलियानाल पर चर्चा कर समाधान की गुजारिश की गई रेशमा टंडन कविता सह गंगोला सिम्मी अरोड़ा मंजू नेगी नए आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से सबको खुश एवम योग से निरोगी रहने को कहा ।संस्कृति के साथ पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा हुई । कार्यक्रम में भगवती प्रसाद जोशी ,के सी सुयाल डॉक्टर आर सी जोशी ने धार्मिक पक्ष रखा गया। मुकेश जोशी कमलेश ढौंडियाल जगदीश बावरी ने स्वागत किया तथा श्री रामसेवक सभा के लोगो को याद किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी हेमंत बिष्ट मीनाक्षी कीर्ति नवीन पांडे के सी सुयाल परी साह मारूति साह ने किया । शाम को पंच आरती हुई।
मां नंदा सुनंदा देवी की भक्ति मे से गुंजायमान हुआ भुवन बिष्ट मुकुल जोशी गोधन बिष्ट रानी साह भारती सह ,ईशा सह ,मोहित साह सहित श्री राम सेवक सभा की कार्यकारणी की तरफ से मनोज साह अध्यक्ष,मनोज जोशी उपाध्यक्ष, जगदीश बावड़ी महासचिव ,विमल चौधरी उपसचिव ,विमल साह कोषाध्यक्ष ,राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी कार्यकारणी सदस्य, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की,अशोक साह,, चंद्र प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल,,ललित साह,घनश्याम लाल साह एवम प्रो.ललित तिवारी के सम्मलित रहे। प्रसाद वितरण हलुवा बाटा गया । भारी संख्या में श्रद्धालु ने दर्शन किए । कल प्रातः विश्व शांति के लिए हवन ,कन्या पूजा डी एस ए मैदान में महा भंडारा आयोजित होगा। सीधा प्रसारण में उक्त कार्यक्रमों के अलावा संस्कृति चर्चा शिप्रा नदी पर चर्चा डॉक्टर का कार्यक्रम ,सामाजिक विकास ,पर्यावरण पर चर्चा होगी ।श्री राम सेवक सभा ने सभी को बधाई एवम धन्यवाद किया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.