आगामी मानसून सत्र की आपदा प्रबंधन कार्ययोजना की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रीय , एडीएम नैनीताल ने दिए आवश्यक निर्देश

Naini Live (नैनी लाइव) - Nainital's Online News Portal
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून सत्र 2022-23 की आपदा प्रबन्धन तैयारियों को लेकर मानवीय एवं यांत्रीकीय संसाधनों की सूचना को अद्यतन करते हुये विभागीय आपदा प्रबन्धन कार्ययोजना तैयार की जानी है।


इस हेतु एडीएम ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देेशित किया है कि 17 मई तक विभागीय कार्ययोजना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कार्ययोजना में आपदा से संवेदनशील स्थानों हेतु तैनात टीमों/उपकरणों का पूर्ण विवरण, उपजिलाधिकारीयों को समस्त तहसील, आपदा नियंत्रण कक्ष तथा बाढ़/आपदा चौकियों पर कार्मिकों की तैनाती करते हुए इनका सुचारू संचालन, राहत केन्द्र व राहत शिविरों का चिन्हिीकरण/सत्यापन तथा प्रत्येक आपदा संवेदनशीन ग्रामों के 10-10 प्रशिक्षित/अप्रशिक्षत ग्रामवासियों के दूरभाष का संकलन करते हुए कार्ययोजना में समाहित करें। कार्ययोजना हेतु विवरण ईमेल deocnainital@gmail.com पर हार्ड एवं साफ्ट फारमेट पर उपलब्ध कराया जाए।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page