आज से मल्लीताल बाजार में वाहनों की नो- एंट्री

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – मल्लीताल बड़ा बाजार में अगर आप वाहन लेकर जा रहे हैं , तो सावधान हो जाइये। पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेशों के क्रम में मल्लीताल बाजार ( Mallital Bara Bazar ) का एंट्री गेट आज से प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक ट्रैफ़िक के लिए बंद रहेगा। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने इस बारे पुलिस अधीक्षक ( SP ) ट्रैफ़िक से वार्ता कर सख़्ती से इस बात को कहा गया कि बड़े बाज़ार क्षेत्र में इस नियम को तुरंत लागू करा जाए। इसी क्रम में आदेश देते हुऐ पुलिस अधीक्षक ( SP ) ट्रैफ़िक ने कहा की समय अनुसार ग़ैर ज़रूरी वाहन की मल्लीताल बाजार ( Mallital Bara Bazar ) में आने की अनुमति नही होगी। तथा तुरंत आदेश जारी कर आज से इस नयी प्रणाली को सुचारु रूप से लागू करने के लिए मल्लीताल कोतवाल को निर्देशित किया।

यहाँ बता दें कि बाज़ार में ट्रैफ़िक और मोटर साइकिल ( motorcycle ) के निर्बाध सञ्चालन एवं अत्यधिक मात्रा होने से वरिष्ठ नागरिकों और पर्यटक को भी बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। बीते दिनों में भी पुराने गेट को हटाये जाने पर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा पुनः गेट बनवाए जाने को लेकर मुहिम चलायी गयी थी जिसके बाद विधायक द्वारा संज्ञान लेकर गेट का पुनः निर्माण किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में निकाय चुनाव में कांग्रेस की बम्पर जीत , सरस्वती खेतवाल बनी नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष

वहीँ माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि आशा है हमारे बाज़ार जो की एक रिहायशी क्षेत्र भी है वहाँ सभी वरिष्ठ नागरिक पर्यटक और आम जनता अब निश्चिंत हो कर बड़े बाज़ार में पहले के भाँति अपने कार्य और भ्रमण का आनंद ले पाएँगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में कांग्रेस संगठन की कुशल रणनीति ने लहराया जीत का परचम , भवाली , भीमताल में भी भाजपा की हार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page