इस बजट से अधिक अपेक्षा नही की जा सकती
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सीए दिनेश चंद्र पांडे का कहना है कि 2021 आम बजट से अधिक अपेक्षा नही की जा सकती थी। कोविड के चलते स्वास्थ के क्षेत्र में अच्छा बजट देना केंद्र सरकार की मजबूरी थी, वंही विकास को लेकर रेल व परिवहन को बढ़ावा देने की सरकार की प्राथमिकता लाजिमी थी। डिजिटल ट्रांजेक्शन में ऑडिट की सीमा पांच से दस करोड़ कर दिया है। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणीय उत्तराखंड को बजट से बाहर रखकर पर्यटन कारोबारी निराश होंगे। पर्यटन कारोबारियों को टैक्स में कोई राहत नही दी गई है। रक्षा बजट को लेकर आम बजट में खास जगह देना सराहनीय है।
यह भी पढ़ें : रामगढ़ में आयोजित हुआ राशन कार्ड ऑनलाइन वेरिफिकेशन एवं ऑथेंटिकेशन शिविर
75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सीनियर सिटीजन को टैक्स में राहत दी गई है। यह राहत देने वाला है। बजट को लेकर प्रतिक्रिया दे हुए सीए दिनेश चंद्र पांडे का कहना है कि मुख्यरूप से यह एक सदा हुआ बजट है। कोविडकाल में इससे अच्छा बजट पेश सम्भव नही था। वर्तमान में आर्थिक संकट से गुजर रहे देश को उभारने के लिए कृषि जैसे क्षेत्र में प्राथमिकता दी गई है। इसलिये बजट के संदर्भ में कुछ अधिक नही कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना लाफ़िंग योगा
यह भी पढ़ें : सरकार एन पी एस का काला कानून वापिस ले: डॉ० डी० सी० पसबोला
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.