अब रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी दवाएं, दवा दोस्त स्टोर का जयपुर जंक्शन में हुआ शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. जयपुर रेलवे स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे का सबसे बड़ा स्टेशन है. यहां से रोजना करीब 100 ट्रेनें गुजरती हैं. ऐसे में पिछले काफी समय से ये मांग की जा रही थी कि रेलवे स्टेशन पर एक अदद मेडिकल स्टोर होना चाहिए ताकि यात्रियों को दवाइयां लेने की सहुलियत मिल सके. इस मांग को पूरा करते हुए रेलवे की ओर से जयपुर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल स्टोर खोला गया है. उसे नाम दिया गया है दवा दोस्त. यूं तो अक्सर लंबी रेल यात्रा करने से पहले यात्री कुछ महत्वपूर्ण सामान्य दवाइयां अपने साथ लेकर सफर करते हैं. लेकिन अब उन्हें जयपुर रेलवे स्टेशन पर भी दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी.

इस मेडिकल स्टोर पर सभी प्रकार की जेनरिक दवाइयां 80 प्रतिशत तक छूट पर उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही कोरोना जांच किट और कई अन्य प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सामग्रियां अत्यधिक रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी. अलग अलग रेलवे स्टेशन से लाखों लोग रोज सफर करते हैं. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वालों में बहुत से ऐसे लोग भी शामिल होते हैं जो किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित होते हैं या फिर बड़े शहर में अपना इलाज करवाने आते हैं.

ऐसे में हर बड़े रेलवे स्टेशन पर एक मेडिकल स्टोर की दरकार होती है. आम तौर पर सामान्य लोग भी पेट दर्द, उल्टी, बुखार, दस्त की दवाइयां साथ लेकर चलते हैं. छोटे बच्चे साथ में हों तो उनकी दवाइयां भी साथ में होना बेहद जरूरी हो जाता है. लंबे सफर में कभी भी दवाई की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर मेडिकल स्टोर का होना किसी वरदान से कम नहीं है. समय से पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर आसानी से जरूरी दवाइयों को खरीदा जा सकता है.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बाहर जाकर जरूरी दवाइयां खरीद कर लानी पड़ती है. लेकिन अब रेलवे स्टेशन के अहाते में ही मेडिकल स्टोर का खुल जाना जयपुर के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर खुले मेडिकल स्टोर की एक खास बात ये भी है कि ये स्टोर जेनेरिक मेडिसिन का स्टोर है.

दूसरे मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवाइयों से इनकी कीमत बहुत कम होगी. ऐसे में रेलवे यात्रियों को आसानी से सस्ती दर पर जरूरी दवाइयां मिल सकेंगी. उल्लेखनीय है कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिये समय-समय पर नवाचार करता रहता है. जयपुर स्टेशन पर मेडिकल स्टोर खोलना भी सुविधा विस्तार की दिशा में उठाया गया कदम है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page