अब इग्नू से करें भगवदगीता में स्नातकोत्तर डिग्री

Share this! (ख़बर साझा करें)

प्रवेश की अंतिम तिथि – 31 जुलाई , 2024

नैनीताल ( nainilive.com )- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2024 सत्र से एम. ए भगवदगीता अध्ययन (MABGS) कार्यक्रम शुरू किया है। भगवदगीता भारतीय ज्ञानपरम्‍परा का सार ग्रन्थ है । इसमें समस्‍त भारतीय चिन्‍तन परम्‍परा का ज्ञान निहित है। यह एक निर्विवाद ज्ञानग्रन्‍थ है, जिसमें ब्रह्मसूत्र, षड्दर्शन, उपनिषद् के ज्ञान के साथ-साथ वै‍ज्ञानिक और सांस्‍कृतिक ज्ञान समाहित है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार के 100 दिन पूर्ण, केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने प्रेस वार्ता में दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति में मान्‍य शिक्षा मार्गों , विषयों और विविध ज्ञान-विज्ञान के पक्षों को समाज के सभी वर्गों की शिक्षा के लिए प्रस्‍तुत करना इस कार्यक्रम का प्रयोजन है। भारतीय विद्याओं के मर्म को पूरी तरह समझकर प्रायोगिक ज्ञान के साथ श्रेष्‍ठ व्‍यक्तित्‍व सम्‍पन्‍न शिक्षित नागरिक का निर्माण भगवद्गीता के इस कार्यक्रम से सम्‍भव हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षार्थी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम का माध्यम हिंदी है जो कि कुल 80 क्रेडिट का है। कार्यक्रम को पूर्ण करने की न्यूनतम अवधि 02 वर्ष एवं अधिकतम 04 वर्ष निर्धारित की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा किया गया श्री राम सेवक सभा प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षार्थी दिए गए लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर programme information पर क्लिक करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। शिक्षार्थी हमारे कार्यालय के दूरभाष नंबर 0135-2789200 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page