वाहन चालकों की देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन जिला प्रशासन ने की ट्रांसपोर्ट यूनियनों से वार्ता

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एआरटीओ ने वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर रोडवेज प्रशासन के अलावा अन्य यूनियनों से भी पूरे दिन वार्ता की। इस दौरान रोडवेज स्टेशन से यात्रियों को लेकर 14 बसों को रवाना किया गया। जिसमें 600 से अधिक यात्रियों को यहां से भेजा गया है। इसके अलावा ढाई सौ यात्रियों को नैनीताल के लिए जाने की व्यवस्था की गई।

मंगलवार को वाहन चालकों की देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन जिला अधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने हल्द्वानी रोडवेज प्रशासन व काठगोदाम रोडवेज प्रशासन से वार्ता कर रोडवेज स्टेशन में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास किए। रोडवेज के अधिकारियों से वार्ता कर लगभग 600 यात्रियों को दिल्ली की ओर रवाना किया गया जबकि ढाई सौ यात्रियों को नैनीताल के लिए भेजा गया। इस दौरान अभी तक रोडवेज की 14 बसों को रवाना किया गया, जिसमें दिल्ली और पर्वतीय जिलों के लिए जाने वाले यात्रियों को भेजा गया है तथा अन्य बसों को भेजे जाने का सिलसिला भी जारी है।

इसके अलावा विभिन्न संगठनों द्वारा रुद्रपुर में रोकी गई बसों के लिए रोडवेज के अधिकारियों से वार्ता की गई। साथ ही टैक्सी यूनियन से अपील की गई की आवश्यक सेवाओं और फंसे हुए यात्रियों को ले जा रहे वाहनों को परेशान ना करें। इसके अलावा मंडी में जाकर ट्रांसपोर्टरों से भी वार्ता की गई की आवश्यक आपूर्ति को सुचारू रखने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त

उधर जिलाधिकारी के निर्देश पर आवश्यक वस्तुओं के उत्पादों आपूर्तिकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए अति आवश्यक सेवाओं के आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए तथा कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेटो की भी तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page