उत्तराखंड में प्रधानमंत्री-टीबी मुक्त भारत अभियान की हुई शुरुआत
न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- राजभवन देहरादून से राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में “प्रधानमंत्री-टीबी मुक्त भारत अभियान” की शुरुआत की। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने TB रोगियों की सहायता हेतु निःक्षय मित्र बनते हुए 21 रोगियों को गोद लिया और उन्हें मासिक पोषण किट वितरित की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि हमें TB उन्मूलन के लिए जन भागीदारी के इस अभियान में शामिल होकर टीबी रोगियों की सहायता का संकल्प लेना होगा। उन्होंने प्रदेश की आम जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों, गैरसरकारी संगठनों से निःक्षय मित्र बनने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश को 2024 तक TB से मुक्त करने का हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार सबके सहयोग से प्रदेश को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए संकल्पबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के दीर्घ जीवन की कामना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बन कर दुनिया को राह दिखाने का कार्य करेगा तथा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की संकल्पना को साकार करने में उत्तराखण्ड समर्पण भाव से कार्य करेगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्री गणेश जोशी , सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजान दास, विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री बृजभूषण गैरोला समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.