बिहार में नीतिश सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भाजपा नेता की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

पटना (nainilive.com) – बिहार में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर नीतिश सरकार के खिलाफ  किए जा रहे प्रदर्शन में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. विरोध प्रदर्शन के बीच किए गाए इस लाठीचार्ज में डाकबंगला चौराहा पर भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई. इस घटना की पुष्टि राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने की है. उन्होने  ट्विटर पर कहा कि भाजपा नेता विजय कुमार सिंह भाजपा जहानाबाद के महामंत्री थे.

बताया गया है कि पटना में आज भारतीय जनता पार्टी के  नेता राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. जब वे विधानसभा मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें करते हुए  लाठीचार्ज भी किया. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में भगदड़ मच गई, विरोध प्रदर्शन कर रहे कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को चोटें आई. वहीं विजय कुमार सिंह के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत की खबर है. इस घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता व बौखलाहट का नतीजा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के कि़ले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है. उसे बचाने बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने वाले जनता की आवाज को दबा रहे हैं. शिक्षकों की भर्ती पर भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. इनको संविधान में विश्वास नहीं है. यह अघोषित आपातकाल सदन से सड़क तक लगा रहे हैं. हम इसके विरोध में यहीं धरने पर बैठ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page