लॉकडाउन का कमाल बदली तारों के चमकने की चाल
रमेश चंद्रा,नैनीताल ( nainilive.com)-ये लॉक डाउन का कमाल है, जिसने घोर प्रदूषण के बीच फीकी पढ़ी तारों की चमक को रोशन कर डाला है। महानगरों में नजर आने वालों तारों की संख्या इन दिनों दोगुनी हो चली है, जबकि दूरबीन से नजर आने वाले कई ग्रह नक्षत्र कोरी आंखों से नजर आने लगे हैं। आसमान को अपने आगोश में लेता बेतहाशा बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण स्याह रातों में आसमान के सितारों की चमक धुंधली पढ़ चुकी थी। लॉकडाउन के बाद प्रदूषण की मात्रा गुणात्मक कम हो चली है। दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ, कानपुर जैसे कई महानगर जबर्दस्त प्रदूषण की गिरफ्त में थे। यंहा पीएम 2.5 की मात्रा 300 के पार पहुचने लगा था, जो लॉकडाउन के बाद 100 से नीचे आ पहुँचा है। नैनीताल सरीखे पर्वतीय क्षेत्रों में अप्रैल माह में 40 से 50 के बीच रहने वाला पीएम 2.5 इन दिनों 15 से 20 के बीच रहने लगा है। जिस कारण तारे न केवल अधिक नजर आने लगे हैं, बल्कि उनकी उनकी चमक में भी निखार आ चला है। तारों की रंगत मैं निखार आने से खगोल वैज्ञानिक बेहद खुश है, वंही खगोल प्रेमियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। आईआइए बंगलुरु के सीनियर खगोल वैज्ञानिक प्रो आरसी कपूर का कहना है आसमान की सुंदरता को निहारने का इन दिनों सुनहरा मौका है। चांद तारों के साथ ग्रहों को सुबह शाम कमरे में कैद कर रहे हैं। इन दिनों जुपिटर, सैटर्न, मार्स इन दिनों एक लाइन मे आ गए हैं, इनकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए चंद्रमा इनके बीच आ चला है। हमारे सौरमण्डल के इन चार खूबसूरत ग्रहों को इन दिनों सुबह पौ फटने से पहले बखूबी निहारा जा सकता है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.