गर्व का समाचार : न्यूयॉर्क फेस्टिवल की जूरी बनी उत्तराखंड की डॉ सना जाफरी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive. com ) – उत्तराखंड सहित नैनीताल के लिए गर्व का समाचार है , जहां नैनीताल की बेटी ने न सिर्फ नैनीताल बल्कि उत्तराखंड का मस्तक भी विश्व पटल पर गर्व से ऊंचा कर दिया है । डॉ सना २०२२ की न्यू यॉर्क फेस्टिवल की ग्रैंड जूरीमें में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रही है. जाने माने पत्रकार और लेखक रहे स्व. सय्यद आबाद जाफरी की सुपुत्री डॉ सना जाफरी ने जामिआ मिलिआ इस्लामिआ से ऍम ए मास कम्युनिकेशन की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत प्राइवेट एफ एम में पी एच डी की उपाधि प्राप्त की है. डॉ सना की पी एच डी देश में प्राइवेट एफ एम विषय में पहली थीसिस है. सना ने देश के सबसे टॉप विश्वविद्यालय जामिआ मिलिआ इस्लामिआ से मास मीडिया में गोल्ड मैडल हासिल किया है. पिछले १३ सालों से सना ने देश के जाने माने संस्थानों तथा संगठनों में कार्य किया है।


सना ने अपने करियर की शुरुआत बिग एफ एम से की, जिसके बाद उन्होंने दैनिक जागरण के रेडियो मंत्रा और अब हिंदुस्तान टाइम्स में सहायक जनरल मैनेजर के पद पर कार्य कर रही हैं. डॉ सना ने कई विश्वविद्यालयों जैसे इग्नू, जामिआ, FTIIPune, शारदा यूनिवर्सिटी, IMS आदि में पढ़ाती रही हैं। वह इग्नू की एग्जामिनर भी है और UGCNET हासिल कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक


पिछले दो वर्षों से सना अपनी प्रोफेशनल उपाधि के साथ साथ शिक्षा से वंचित बच्चों को क्रिएटिविटी के छेत्र में फ्री ऑनलाइन पड़ा रही हैं जिसमें हमारे रोज़ मर्रा के काम में सहायक गरीबों के हैं. उनकी इस मुहीम को हिंदुस्तान टाइम्स SHE SLAYS में भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी

डॉ सना २०२२ की न्यू यॉर्क फेस्टिवल की ग्रैंड जूरीमें में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रही है. इस ग्रैंड जूरी में भारत के उच्च संस्थानों से सम्मलित मीडिया सज्जनों के साथ दुनिया भर के टॉप विख्यात मीडिया पत्रकार और सज्जन शामिल हैं। न्यू यॉर्क फेस्टिवल दुनिया के फिल्म, मीडिया, एडवरटाइजिंग, रेडियो जगत के सबसे बड़े अवार्ड सेरेमनी मन जाता है. रेडियो जूरी में शामिल सना की ये दूसरी पारी है , इससे पहले वह 2018 में ग्रैंड जूरी का हिस्सा बानी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

इस मौके पर उनके बड़े भाई सय्यद काशिफ जाफरी का कहना है की – “सना बचपन से ही मीडिया तथा शिक्षा के क्षेत्र में रूखी रखती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने में वो सदा अग्रसर रहती है। अपने पिता स्व. सय्यद आबाद जाफरी से विरासत में मिली इस योग्यता का वो सही उपयोग कर रही हैं”।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page