पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल्स ने लगाई गुहार, कहा बेहद दयनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं स्कूल

नैनीझील के जल निकासी चैनल खोले गए एक इंच

नैनीझील के जल निकासी चैनल खोले गए एक इंच

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ): नैनीताल के पब्लिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता से भेंट कर विद्यालयों की समस्याओं को दूर करने की गुहार लगाई। कोविड-19 से उत्पन्न शिक्षा क्षेत्र की परिस्थितियों तथा परेशानियों के संबंध में वार्ता की। बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि स्कूलों की अर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं , जिसका सामना विद्यालयों को करना पड़ रहा है। समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा विभाग का सहयोग करने को कहा। हालत खराब होने के बावजूद इस मुश्किल समय में हर संस्थान सरकार की गाईड लाइन का पालन करते हुए अपना दायित्व निभा रहा है। साथ ही शिक्षण संस्थान ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों सत्र पूरा कराने मैं लगे हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि इस दिशा में हाईकोर्ट के आदेश व शासन के जीओ का पालन करते हुए शिक्षण संस्थानों की हरसंभव मदद की जाएगी। शिक्षण कार्यों में कोई बाधा उतपन्न न हो, इसके लिए वह समर्पित रूप से दायित्व निभा रहे हैं और इस स्थिति के आंकलन के लिए आने वाले समय में अन्य स्कूलों से भी चर्चा की जायेगी। इस मौके पर आलसेंट की प्रधानाचार्य किरन जरमाया, ओकवुड की लता साह, सेंट जोसफ के ब्रदर हैक्टर पिंटो, लांग्व्यू पब्लिक स्कूल के भुवन त्रिपाठी, लेक्स इंटर नेशनल के एसएस नेगी, अम्तुल की अनीता खान, वृंदावन के आलोक साह, वुडब्रिज स्कुल से अनीता कार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page