सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों पर रेल मंत्री ने लगाई मुहर , टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का किया शुभारम्भ

सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों पर रेल मंत्री ने लगाई मुहर , टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का किया शुभारम्भ

सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों पर रेल मंत्री ने लगाई मुहर , टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का किया शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , बरेली ( nainilive.com)- रेल, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, भारत सरकार श्री पीयूष गोयल ने वीडियो लिंक के माध्यम से 26 फरवरी, 2021 को टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का शुभारम्भ किया।

यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : मुरादाबाद से नैनीताल पहुंचे युवक ने नैनीझील में छलांग लगाकर कि अपनी जीवन लीला समाप्त

इस अवसर पर रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी के संचलन की बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग थी कि टनकपुर से देश की राजधानी दिल्ली जाने हेतु एक दैनिक गाड़ी चलायी जाये। इसे ध्यान में रखकर अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं सुरक्षित एल.एच.बी. कोचों से युक्त नई ट्रेन टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचलन को स्वीकृति प्रदान की गयी। श्री गोयल ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से माँ पूर्णागिरी के दर्शन हेतु जाने के लिये एक सुगम्य साधन उपलब्ध हो गया है। इस गाड़ी के चलने से उत्तरराखंड की जनता को दिल्ली जाने हेतु एक सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर बढ़ेगे।

यह भी पढ़ेँ : बिग ब्रेकिंग :नैनीताल में टैक्सी चालक को पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिये रेलवे की आधारभूत संचरना को मजबूत करने के लिये व्यापक कदम उठाये गये हैं। दिल्ली से पीलीभीत तक का खंड विद्युतीकृत है तथा पीलीभीत से टनकपुर (62 किमी.) तक का विद्युतीकरण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के उपरान्त टनकपुर से दिल्ली तक सीधे विद्युत इंजन से गाड़ी चलायी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी

यह भी पढ़ें : नैनीताल में डीएम व कुमाऊं कमिश्नर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की बैठक

रेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में रू. 4200 करोड़ की लागत से ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग (125.09 किमी.) नई लाइन निर्माण का कार्य प्रगति पर है तथा हरिद्वार-लक्सर खंड (27 किमी.) के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उत्तराखंड में आधारभूत रेल संरचना को सुदृढ़ करने हेतु वर्ष 2014-19 में प्रति वर्ष औसत रू. 672 करोड़ का आवंटन किया गया, जो कि वर्ष 2009-14 तक के प्रति वर्ष औसत बजट आवंटन रू. 187 करोड़ की तुलना में 259 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2019-20 में उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं एवं संरक्षा कार्यों के लिये रू. 903 करोड़ आवंटित किया गया जो कि वर्ष 2009-14 तक के औसत प्रति वर्ष बजट आवंटन रू. 187 करोड़ से 383 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2020-21 के बजट में उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं एवं संरक्षा कार्यांे हेतु रू. 1780 करोड़ आवंटित किया गया जो वर्ष 2009-14 तक के औसत प्रतिवर्ष बजट आवंटन रू. 187 करोड़ से 852 प्रतिशत अधिक है, इससे आगे बढ़कर वर्ष 2021-22 हेतु रू. 4432 करोड़ का आवंटन किया गया है जो कि वर्ष 2009-2014 तक औसत प्रतिवर्ष आवंटन रू. 187 करोड़ की तुलना में 22 गुना से भी अधिक है। उत्तराखंड में चल रही रेल परियोजनाओं के पूरा होने से उत्तराखंड विकास के नये क्षितिज पर पहुँचेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के नैनीताल पहुँचने से एक दिन पहले जागा विभाग, सुधरी सूखाताल सड़क की हालत

श्री गोयल ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में रेलवे द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये गये, जिसके अन्तर्गत वर्ष 2017 में पीलीभीत-टनकपुर खंड का गेज कन्वर्जन पूरा कर टनकपुर रेलवे स्टेशन को ब्राॅड गेज लाइन से जोड़ा गया।

इस कार्यक्रम में वीडियो लिंक के माध्यम से शिक्षा मंत्री, भारत सरकार डा. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ उपस्थित थे। टनकपुर में आयोजित समारोह में सांसद श्री अजय टम्टा, सांसद श्री अजय भट्ट, सांसद श्री अनिल बलूनी ने टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी के संचलन हेतु रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल के प्रति हार्दिंक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता को दिल्ली जाने के लिये एक बेहतरीन यात्रा सुविधा उपलब्ध हो गयी है। इस अवसर पर विधायक श्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी तथा विधायक पूरन सिंह फत्र्याल उपस्थित थे। इस दौरान रेलवे बोर्ड से सदस्य ओ.एण्ड बी.डी. श्री पुर्णेन्दु मिश्रा उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय के डॉ महेंन्द्र राणा ने सुदूर अरुणाचल प्रदेश में हर्बल सिरप, टेबलेट एवं कैप्सूल बनाने के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया प्रशिक्षण

रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल एवं टनकपुर में मंचासीन अतिथियों को स्वागत करते हुए अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि टनकपुर क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए नई ट्रेन टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी को रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने गाड़ी के संचलन को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी, 2021 से 05325 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी टनकपुर से 11.25 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 21.35 बजे पहुँचेगी तथा 05326 दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी दिल्ली से 06.10 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 16.10 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 08 एवं वातानुकूलित चेयरकार के 02 कोचों कुल 12 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि टनकपुर स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

यह भी पढ़ें : नैनीताल के अयारपाटा के जंगलों में फरवरी में खिला लाल बुरांश

मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर श्री आशुतोष पंत ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री नीतू ने कार्यक्रम का संचालन किया। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए यह समारोह आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें : किसान सम्मान निधि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद नैनीताल को कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने किया सम्मानित

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:

facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive

twitter पर : https://twitter.com/nainilive

whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page