अब अल्मोड़ा में मिला कोरोना पॉजिटिव , गुरुग्राम से लौटा था रानीखेत का युवक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आ गयी है. कल हल्द्वानी में गुरुग्राम से लौटी कमलवागांजा क्षेत्र की युवती के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज रानीखेत के एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आयी है. रानीखेत का यह युवक भी गुरुग्राम से घर वापसी आया था. बीते ११ मई को गुरुग्राम से घर वापस आये इस युवक की रामनगर के मोहान क्षेत्र में हुई थर्मल स्क्रीनिंग में असामान्य लक्षण प्रकट हुए थे , जिनके बाद लिए सैंपल के साथ युवक को रानीखेत के आइसोलेशन केंद्र में भर्ती करा था. आज आयी रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इस रिपोर्ट के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 71 हो गया है.

सवेरे देहरादून निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, यह महिला भी दिल्ली से लौटी थी। अल्मोड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव का यह दूसरा मामला है. वहीँ देहरादून में कोरोना पॉजिटिव के 35 मामले सामने आ चुके हैं. उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव के 14, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव के 11 और हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव के 08 मामले सामने आये हैं। वहीँ पौड़ी एवं उत्तरकाशी में 01 -01 केस सामने आया है.

Ad
यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page