दुःखद समाचार : नैनीताल के युवा व्यवसायी जीतेन्द्र सिंह का रोड एक्सीडेंट में आकस्मिक निधन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के युवा व्यवसायी जीतेन्द्र सिंह ( जीतू भाई ) का बीती रात्रि रोड एक्सीडेंट में आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एवं कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर जीतेन्द्र सिंह उर्फ़ जीतू भाई किसी कार्यवश दिल्ली गए थे। बीते रात्रि वह दिल्ली से लौट रहे थे। मुरादाबाद के समीप कुछ कार्य के चलते वह जैसे ही गाडी से उतरे , पीछे से तेज गति से आये वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें तुरंत नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया , जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वह अपने पीछे पत्नी एवं 2 पुत्रियों सहित भाई एवं अन्य परिवारजनों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। जीतेन्द्र सिंह का नैनीताल में डीजे सहित कोका कोला एवं कई अन्य कंपनियों का थोक का व्यापार है। बेहद नम्र और मिलनसार स्वभाव के धनी रहे जीतू भाई के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध है। कई सामाजिक कार्यों में उनकी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी रहती थी , जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page