मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि
न्यूज़ डेस्क , अल्मोड़ा ( nainilive.com )- उत्तराखंड लोक वाहिनी द्वारा आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को गोविंद बल्लभ पंत पार्क अल्मोड़ा में एक श्रद्धांजलि सभा व धरना प्रदर्शन आयोजित किया । सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड लोक वाहिनी के महासचिव पूरन चंद्र तिवारी ने 1994 में हुए नरसंहार को मानव त्रासदी बताया. श्री तिवारी ने बताया कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार( मुलायम सिंह यादव सरकार) ने कैसे दलबल के साथ इस दुखद घटना को अंजाम दिया।
वाहिनी के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता जगत रौतेला ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के जननायक और वाहिनी के संस्थापक डा. शमशेर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जिस उत्तराखंड की मांग और निर्माण की कल्पना की गई थी वह बिल्कुल विरुद्ध नजर आती है ,आंदोलनकारियों के सपनों को शर्मसार करके राष्ट्रीय दल उत्तराखंड के लोगों का और संसाधनों का दोहन ही कर रहे हैं, जो इस उत्तराखंड निर्माण के खिलाफ थे आज वही सत्ता सुख भोग रहे हैं. श्री रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड को आज ठेकेदार खंड बना दिया गया है।
डीवाईएफआई के युसूफ तिवारी ने महात्मा गांधी की जयंती को याद करते हुए 2 अक्टूबर १९९५ के दिन को इतिहास के पन्नों में एक कलंक बताया और न्याय की मांग की। युवा संवाद से कुणाल तिवारी ने गिर्दा की कविता के माध्यम से उत्तराखंड की पीड़ा और सुलगते सवाल उठाएं । अजयमित्र सिंह बिष्ट ने मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने व पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की पुरजोर मांग की।
अंत में श्रीमती रेवती बिष्ट ने मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों सहित,महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित कर अहिंसा के साथ सद् मार्ग में चलने की बात कही। सभा में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, अनीस उद्दीन , अजय सिंह मेहता, कुंदन सिंह, तरुण सिंह नयाल ,सूरज टम्टा आदि उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.