देखें वीडियो में – कैसे नैनीताल में बची तीन परिवारों की जान भारी बोल्डर के गिरने से

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में बीते दिवस से हो रही तेज बारिश ने जहाँ एक तरफ जन जीवन अस्त व्यस्त क्र दिया है , वहीँ बीते रात्रि से वर्षा के तेज वेग ने जगह जगह आफत भी करनी शुरू कर दी है। नैनीताल में कल राजभवन मार्ग में पेड़ गिरने से जहाँ यातायात बाधित रहा , वहीँ जिले में कई स्थानों पर संपर्क मार्ग में मलवा आने से मार्ग बाधित हो गए। कल रात्रि से ही बारिश की तेज गति ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया था।

नैनीताल में यह बारिश तीन परिवारों पर आफत बन कर टूटी , लेकिन इसे प्रभु कृपा ही कहा जाएगा , की कोई भी भीषण हादसा या जन हानि नहीं हुई। नैनीताल के हेस बार्टन कंपाउंड क्षेत्र में लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के नीचे की पहाड़ी से बीती रात्रि हुई बारिश के कारण आज प्रातः 8:45 बजे के लगभग एक विशालकाय बोल्डर गिरकर नीचे स्थित 3 मकानों पर गिर पड़ा। बोल्डर इतना विशालकाय था की इसने एक मकान का लिंटर फाड़ दिया , वहीँ बांकी के दो मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय निवासी आर एस जोशी , परिचय त्रिवेदी एवं हाजी हाफ़िज़ के अनुसार , बोल्डर गिरने से इनके मकानों को क्षति हुई है। आज प्रातः हुई इस घटना से पूरे इलाके में लोग डरे सहमे हुए हैं। हालंकि किसी जन हानि की कोई खबर नहीं है , लेकिन मकान बोल्डर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों का कहना है की स्थानीय पुलिस एवं आपदा विभाग को सूचना दे दी गयी , जिसके बाद तल्लीताल थाने से पुलिस ने आकर मौक़ा मुआयना कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page