विकासखण्ड रामनगर में किया गया स्वरोजगार कैम्प का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

रामनगर ( nainilive.com )- विकासखण्ड रामनगर के सभागार में स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि आयोजित स्वरोजगार कैम्प का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई (उद्योग विभाग) उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाते हुए जनपद के बेरोजगार नवयुवक/युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ कर, रोजगार सृजन करना है।

Ad


कैम्प में विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाएं यथाः मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो एमएसवाई) योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ कैम्प में उपस्थित 51 नवयुवक/युवतियों में से इच्छुक बेरोजगारों के मौके पर ही फार्म भरवाये गये तथा योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने के उपरान्त 30 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र, ऋण स्वीकृत/वितरण हेतु सम्बन्धित बैंकों को अग्रसारित किये गये, उन्होने बताया कि, 29 जून शुक्रवार को विकासखण्ड कोटाबाग के सभागार में स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वरोजगार हेतु इच्छुक नवयुवक/युवतियों के आवेदन फार्म मौके पर ही भरवाते हुए, ऋण स्वीकृत/वितरित किये जाने हेतु बैंकों को अग्रसारित किये जायेंगे।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रामनगर उमाकान्त पन्त, क्षेत्रीय प्रभारी रामनगर देवेन्द्र मेहता, क्षेत्रीय प्रभारी पंकज चैहान एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर हिमांशु बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेक्षक गगनदीप बरार ने निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page