वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल की पुत्री उन्नति बनी डाक्टर
पौत्री ने किया अपने बाबा का सपना पूरा
राज कमल गोयल , देहरादून ( nainilive.com )- वर्ष 2018 मे नीट के माध्यम से देहरादून निवासी उन्नति अग्रवाल का एमबीबीएस मे चयन हुआ था। साढ़े चार वर्षों की कडी मेहनत के पश्चात उन्नति ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से शानदार अंको के साथ एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उतराखन्ड की तपोभूमि की अनुकम्पा से उनकी पुत्री उन्नति अग्रवाल ने शानदार अंको के साथ MBBS कर डाक्टर बनने मे सफलता हासिल करते हुए अग्रवाल परिवार को गौरवान्वित किया है।
उन्नति अग्रवाल सदैव से मेधावी छात्रा रही है। उन्नति ने बाला हिसार एकेडमी (ओक्सफोर्ड स्कूल आफ एक्सीलेंस) , देहरादून से हाई स्कूल एव दून इन्टर नेशनल स्कूल, देहरादून से इन्टर मीडिएट की शिक्षा प्राप्त की । वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल का डेढ दशक पूर्व उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे पत्रकारिता के संदर्भ मे आना हुआ था। इसके बाद वह देहरादून वासी हो गए। तपोभूमि के पुण्य प्रताप की बदौलत सुरेन्द्र अग्रवाल के पुत्र ने सिविल जज बनने मे कामयाबी पाई और अब पुत्री उन्नति अग्रवाल ने शानदार अंको से एमबीबीएस उत्तीर्ण कर डाक्टर बनने मे सफलता हासिल की है।
ज्ञातव्य है कि सुरेन्द्र अग्रवाल मूल रूप से बुन्देलखण्ड निवासी हैं। सुरेन्द्र अग्रवाल को उनके पिता स्व श्री दामोदर दास अग्रवाल ने डाक्टर बनाने का सपना देखा था जो सुरेन्द्र अग्रवाल तो पूरा नहीं कर सके। परन्तु उनकी पौत्री उन्नति अग्रवाल ने अपने बाबा का सपना पूरा कर दिखाया। उन्नति अग्रवाल ने यह सफलता हासिल कर अपने पूर्वजों स्व श्री कन्हैयालाल अग्रवाल,स्व श्री दामोदर दास अग्रवाल,स्व श्रीमती सावित्री अग्रवाल सहित पूरे अग्रवाल परिवार का नाम रोशन किया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.