6 साल की मासूम से दुष्कर्म के प्रयास में दुकानदार गिरफ्तार

image source internet
Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , सितारगंज ( nainilive.com )- किराने की दुकान से सामान लेने गई छह साल की बालिका के साथ दुकानदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया। उसकी छोटी बहन के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बुजर्ग ने आरोप लगाया कि आरोपी दुकानदार पूर्व में भी इस तरह की हरकत कर चुका।


बिज्टी रोड के एक गांव निवासी बुजर्ग ने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री अपनी दो पांच और छह साल की बेटियों के साथ मायके आयी हुई थी। 25 जून को उनकी बेटी की दोनों पुत्रियां पड़ोस में स्थित परचून की दुकान में सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने छह साल की बालिका को झांसे में ले दोनों मासूम बहनों को निर्माणाधीन मकान में ले गया और छः साल की बालिका के साथ निर्माणाधीन किचन के अंदर दुराचार का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ


बालिका की छोटी बहन ने चीख पुकार मचा दी। इसके बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पीड़ित बालिका ने परिजनों को आरोपी दुकानदार की हरकत के बारे में बताया। पुलिस ने आरोपी दुकानदार बबुआ टेलर के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उप निरीक्षक गंगाराम गोला ने बताया कि आरोपी दुकानदार बबुआ टेलर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। दुराचार के प्रयास के बाद पीड़ित बालिका सहमी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page