केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री अजय भटट ने किया नैनीताल जिले में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

Sewa Pakhwada Karykram हल्द्वानी (nainilive.com ) – जनपद में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत टैक्सी स्टैंड यूनियन नैनीताल रोड हल्द्वानी में रक्तदान, कलावती बैंकेट हाल में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं ज्योलिकोट में वृक्षारोपण तथा जलाशय का निरीक्षण केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री अजय भटट Ajay Bhatt द्वारा शुभारम्भ किया गया।


इस क्रम में शनिवार को केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने टैक्सी स्टैंड यूनियन नैनीताल रोड टैक्सी मालिक चालक संघ द्वारा रक्तदान, नेत्रदान एवं देह दान कर सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी ओर के घर में खुशी की सौगात आती है। मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि हर जरुरतमंदो को रक्त सही समय पर पहुँचाना और उनकी जान बचाना ही रक्तदान का उद्देश्य है। उन्होंने कहा देश में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है इस पखवाडे का मुख्य उददेश्य ही सेवा करना है। उन्होंने कहा देश में हर व्यक्ति में सेवा भाव की भावना होनी चाहिए तभी भारत विश्व में अग्रणीय भूमिका निभायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके


सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में टैक्सी यूनियन के ठाकुर सिंह भाकुनी ने देह दान का संकल्प लिया साथ ही पांच यूनियन के चालकों द्वारा नेत्र दान का भी संकल्प लिया गया। इसके पश्चात मंत्री श्री अजय भटट द्वारा फतेहपुर बैंकेट हाल में वरिष्ठ सेवा पखवाड़ा के तहत नागरिकों का सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ ही वरिष्ठ नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे। इसके पश्चात मंत्री श्री भट्ट द्वारा ज्योलिकोट में जलाशय का निरीक्षण के साथ ही वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत, विधायक रामसिंह कैडा, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट सुरेश तिवारी, सुमित्र प्रसाद, संजय दुम्का, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन भरत भूषण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द सिह दरम्वाल, तारादत्त पाण्डे विपिन पाण्डे पार्षद नरेन्द्र सिंह रोडू, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, प्रतिभा जोशी, मनीष तिवारी,बालकृष्ण, योगेन्द्र सिंह, दीपक पाण्डे के साथ ही टैक्सी यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page