श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 के तैयारियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित , महोत्सव को राज्य मेला घोषित करने की उठी मांग

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 के तैयारियों के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत के गई जिसमें नैनीताल शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह द्वारा की गई। सभा के सचिव श्री जगदीश बवाड़ी द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। राज्य सरकार से निवेदन किया गया की महोत्सव को राज्य मेला घोषित की जाए।बैठक में प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाएगा। वृद्धजन, / बुजुर्गों को माता के दर्शन हेतु अलग से व्यवस्था की जाएगी। मोबाइल टॉयलेट की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। कीचड़ से बचने के लिए रोड़ी व बजरी की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं के सहायता हेतु दुकानों के मध्य उचित दूरी बनाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

नैनीताल नगर में पूर्ण साज – सज्जा व्यवस्था की जाएगी। महोत्सव को सफल बनाने हेतु शासन, प्रशासन व जनता द्वारा सहयोग लिया जाएगा। स्थानीय कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिकता दी जाएगी। स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में डोला , कदली वृक्ष सोभा यात्रा तथा मंदिर परिसर में मातृशक्ति महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण


कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, शांति मेहरा, डॉ महेंद्र पाल , डॉ मनोज बिष्ट, डॉ रमेश पांडेय, जगदीश लोहनी, आनन्द बिष्ट, मुन्नी तिवारी, सरस्वती खेतवाल,विश्वकेतु वैद्य, रेखा त्रिवेणी, अरविंद पडियार, सभासद मोहन नेगी, तारा राणा, भगवत रावत, सुरेश चंद्र, कैलाश रौतेला, सी एल साह, मोहन कांडपाल व सभा के सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page