1400 प्रवासियों को लेकर अहमदाबाद से ट्रेन पहुँची लालकुंआ
संतोष बोरा , लालकुआं/हल्द्वानी ( nainilive.com )- लाॅकडाउन के कारण फंसे लगभग 1400 यात्रियों को अहमदाबाद, गुजरात से लेकर एक विशेष ट्रेन रविवार को सांय 7ः45 बजे लालकुआं पहुँची। इस दौरान जिलाधिकारी सविन बसंल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, विधायक नवीन दुम्का, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिह खाती द्वारा प्रवासियों का स्वागत किया.
घर वापसी होने पर यात्रियों के चेहरे पर आत्मसंतोष देखा गया कई यात्रियों की आंखों में खुशी भी देखी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने यात्रियों की लाइन लगवाकर तथा सोशल डिस्टेंस मेटेंन करवाया कर, वांछित व्यवस्थाओें मे रेलवे अधिकारियो ने पूरा सहयोग कियां, ट्रेन से आने वाले यात्रियों को कुमाऊ मण्डल के विभिन्न जनपदों में बसों के माध्यम से भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सभी व्यवस्थायें कराई गई।
अहमदाबाद से विशेष ट्रेन द्वारा लगभग 1400 यात्रियों जिसमे अल्मोड़ा जनपद के 128, नैनीताल के 24, बागेश्वर के 226, उधमसिंह नगर के 44, पिथौरागढ के 774, चम्पावत के 194, चमोली के 01, देहदादून के 02 व पौड़ी गढवाल जनपद के 07 यात्रियों को सकुशल लेकर रेलवे स्टेशन लालकुआं पहुंची। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि यात्रियों को उनके जनपदो में भेजने हेतु परिवहन निगम की 52 छोटी तथा बड़ी बसे लगाई। लालकुआं रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल व्यवस्था के साथ ही, रेलवे स्टेशन मे लाईट व्यवस्था, शौचालय, घोषणा हेतु माईक सैट, स्टेशन के प्रवेश एवं निकास स्थलों मे पर्याप्त नागरिक पुलिस, रेलवे पुलिस बल की तैनाती रही।
इस दौरान विधायक नवीन दुम्का, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख श्रीकान्त पाण्डे,मण्डल अध्यक्ष नारायण बिष्ट, भुवन प्रसाद, हरीश भटट, इन्दर बिष्ट,संजय अरोरा,दीवान बिष्ट, पवन चैहान, कमल मुनी,भाष्कर पुरोहित, हेमन्त नरोला, विम्मी पाठक के अलावा अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, एसीएमओ डा0रश्मि पंत, डा0 तरूण कुमार टम्टा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, अधिशासी अभियन्ता एचएस.रावत, आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ डा0 गुरदेव सिह, संजीव वर्मा, स्टेशन मास्टर लालकुआ नीरज कुमार आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.