श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साहित दिखें ब्रज वासी, शुरू हुआ बधाइयों को दौर
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व आने वाला है। जिसके मद्देनजर ब्रज वासियों में रौनक दिखाई देने लगी है। चारों तरफ हर्ष और उल्लास का आलम छाया हुआ है और लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को मानने की तैयारियों में जुट गए है। दरअसल बीते वर्ष कोरोना वायरस के चलते मंदिरों में सूक्ष्म स्तर पर आयोजन हुए थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन की बंदिशें नहीं हैं और इसी के चलते ब्रज वासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। जबकि पूर्णिमा से ही नंदबाबा मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। लोग पूर्णिमा की रात्रि से नंदभवन में बधाई गायन कर जन्मोत्सव का श्रीगणेश किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से ‘बोलो री नाहिंन की बिटिया नगर बुलावौ देय एवं आज बधायौ ब्रजराज कें रानी जायौ मोहन पूत’ आदि पदों का गायन हुआ। इ
आपको बता दे कि नंदगांव में जन्माष्टमी को लेकर विविधता खुर गिनती रीति के चलते हो जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। नंदभवन में 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और 31 अगस्त को नंदोत्सव मनाया जाएगा और साथ में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा