पर्यटन को बढाव देने के उद्देश्य से राज्य स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जायेगा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com )- आगामी 10 नवम्बर को हल्द्वानी में विशेष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन होगा। मण्डलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण सभागार में विशेष राज्य स्थापना दिवस की रूपरेखा तय करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। आयुक्त ने कहा कि आपदा आने से नैनीताल व मण्डल में काफी क्षति हुई है साथ ही पर्यटको का आमद कम हुई जिससे पर्यटन रोजगार को भी काफी नुकसान हुआ है। पर्यटन को बढाव देने के उद्देश्य से स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जायेगा ।


बैठक में तय किया गया कि विशेष राज्य स्थापना दिवस समारोह हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा। स्थापना दिवस पर प्रातः मिनी स्टेडियम में मण्डल के संास्क ृतिक दलों के साथ ही विभिन्न स्कूलो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे विभिन्न जनपदों के विभागों द्वारा एंव स्वंय सहायता समूहों द्वारा आर्कषक प्रदर्शनी लगायी जायेगी। सांय में भी स्टार कलाकार द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
आयुक्त ने राज्य स्थापना दिवस से पूर्व हल्द्वानी, नैनीताल शहरों में सफाई अभियान चलाये जाने के साथ ही मुख्य सड़क मार्गो की सफाई एंव रंगरोगन कराने के निर्देश सचिव जिला विकास प्राधिकरण एंव सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।


इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने डीआईजी निलेश आंनद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी व अन्य अधिकारियों के साथ नैनीताल शहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने तल्लीताल बस स्टैड के पास सैल्फी पाइंट में सफाई व्यवस्था कराने के साथ ही खराब बैंच तुरन्त बदले एंव रंगरोगन कराने के निर्देश सचिव जिला प्राधिकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होने पारम्परिक शैली (हैरिटेज कल्चर) से निर्माणधीन रिक्शा स्टेण्ड, ओपन एयर थ्रेयटर, मल्लीताल खडी बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शहर में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये साथ ही सड़क, पार्को किनारे लगी रैलिंग की रंगरोगन कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शहर की सफाई कराने तथा शहर की लाईट व्यवस्था ठीक कराने व नाव में बैठने हेतु पुराने लाईफ जैकेट तुरन्त बदले के निर्देश भी दिये।


बैठक व निरीक्षण दौरान डीआईजी नीलेश आंनद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, प्रबन्धक निदेशक केएमवीएन नरेन्द्र सिंह भण्डारी, महाप्रबन्धक एबी बाजपेयी, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, ईओ एके वर्मा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page