सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने बढ़ाया प्रदेश का मान

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- बुधवार को जारी हुए उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सदैव की भांति विद्या भारती के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रदेश की मेरिट में कुल 272 विद्यार्थियों को स्थान मिला जिनमें से 124 विद्यार्थी विवेकानंद/सरस्वती विद्या मंदिर के ही रहे। हाई स्कूल में टॉप टेन में आए 43 विद्यार्थियों में से 26 विद्यार्थी विवेकानंद /सरस्वती विद्या मंदिर के रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने हाईस्कूल में 98.20 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश मेरिट में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर किला काशीपुर की छात्रा जिज्ञासा ने हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट में दूसरा स्थान हासिल किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीपुर , हरिद्वार के छात्र आकाश कुमार ने हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट में पांचवां स्थान हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

वहीं इंटरमीडिएट में भी विद्या भारती द्वारा संचालित विवेकानंद/ सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने उत्कृष्ट सफलता हासिल की।
जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट में भी मेरिट में आए 138 विद्यार्थियों में से 82 विद्यार्थी विवेकानंद/ सरस्वती विद्या मंदिर के ही छात्र रहे। इंटरमीडिएट में टॉप टेन में आए 32 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थी सरस्वती विद्या मंदिर के ही रहे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र राहुल यादव ने इंटरमीडिएट की प्रदेश मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा टिहरी गढ़वाल के छात्र सार्थक मैठाणी ने भी प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीपुर, हरिद्वार के छात्र आकाश और अर्पित त्रिपाठी ने प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली के छात्र जतिन पुष्वान ने भी इंटरमीडिएट की मेरिट में प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

देशभर में शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के विद्यालय सदैव ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। संस्कार एवं शिक्षा का समावेश कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित विद्या भारती के इन विद्यालयों ने शिक्षा के क्षेत्र में सदैव ही सफल विद्यार्थी दिए हैं जो अतीत में भी देश के अच्छे पदों पर पहुंचे हैं। विदित हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संस्कार एवं चरित्र निर्माण पर विशेष बल देता है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page