सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल की छात्राओं ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) से की मुलाकात

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) से बुधवार को राजभवन में सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज रैमनी , नैनीताल की छात्राओं ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्राओं से उनकी अभिरूचियों आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए अपने अनुभव, विचार और भावी लक्ष्यों को साझा किया। राज्यपाल ने कहा कि सेन्ट मैरी कॉलेज द्वारा बालिकाओं को जिम्मेदार, परिपक्व और एक अच्छा नागरिक बनाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और महिला सशक्तिरण को बढावा देना उनका एक मुख्य विजन है।

Ad

राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे सभी देश का भविष्य हैं। समाज और राष्ट निर्माण में बालिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के बल पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है। बालिकाओं को अपने संकल्प के अनुरूप ऊंचे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना होगा। उन्होने कहा कि आज हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वे देश-दुनिया में भारत का गौरव बन रही हैं बालिकाएं ऐसी सशक्त महिलाओं से प्रेरणा लें। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान का युग तकनीक का युग है। बालिकाओं को आर्टिफिशियल इन्टैलिजेन्स, ड्रोन टैक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, नैनो टैक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों को अध्ययन करना परम आवश्यक है। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर एवं कॉलेज की प्रिंसिपल मन्जूशा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page