वाद-विवाद में नैनीताल के आयुष ने बाजी मारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- पुलिस फ्लैग डे वीक के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में “मेहनत से कतराती, नशे और साइबर अपराध की ओर जाती युवा पीढ़ी” विषय पर ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया।


प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में जनपद नैनीताल के छात्र आयुष आनन्द ने प्रथम, चमोली की छात्रा मनीषा बिष्ट ने द्वितीय तथा रूद्रप्रयाग की अपर्णा सजवाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद चम्पावत की छात्रा चन्द्रमोली पांडे को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त डीजीपी अनिल के. रतूड़ी, आईजी कार्मिक एपी अंशुमान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ने भी अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page