कांग्रेस ने स्वराज आश्रम में राज्य आंदोलन कारियों को किया सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- आज पूरा उत्तराखंड 22 वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है इस मौके पर हल्द्वानी के स्वराज आश्रम कार्यालय में कांग्रेस पार्टी ने भी राज्य स्थापना दिवस मनाया जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत महानगर और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिसमें राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने राज्य आंदोलन के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा की राज्य आंदोलन में युवाओं महिलाओं बुजुर्गों की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही। और 1 सितंबर 194 को खटीमा में जब गोली कांड हुआ जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी पूरी तरह से खटीमा में सन्नाटा पसर गया था। हर तरफ भय का माहौल था उनको जब गोली कांड की सूचना मिली तो वह लखनऊ से सीधे सुबह 4:00 बजे खटीमा पहुंचे और उन्होंने देखा कि हर तरफ शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अपने घरों में डर के साए में जीने को मजबूर हो रहे थे और वहां हर किसी की आंखें अंदर ही अंदर कुछ ना कुछ बयां कर रही थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा गोलीकांड कराया गया था। जिसे लोग कभी भी नहीं भूल सकते।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page