गिरीश तिवाडी “गिर्दा” की मनाई गयी ग्यारहवीं पुण्यतिथि

Share this! (ख़बर साझा करें)

गिर्दा के जनगीतों को गाकर रंगकर्मियों ने कहा सलाम गिर्दा

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- श्री राम सेवक सभा मल्लीताल के सभागार में जनकवि गिरीश तिवाड़ी गिर्दा की ग्यारहवीं पुण्यतिथि मनायी गयी। उत्तर संस्था की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुवाणी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके बाद गिरीश तिवाड़ी गिर्दा के गीतों को गाकर उनको श्रद्धांजलि दी गयी, गुरुवाणी युवा गायक इंदर सिंह, हरिशंकर परसाई के व्यंग्य मो. जावेद हुसैन, मार्मिक कहानी अनवर रज़ा, गिर्दा का गीत उत्तराखंड मेरी मातृभूमि रोहित वर्मा द्वारा तथा हरिशंकर परसाई का एक व्यंग्य मैं नरक से बोल रहा हूँ की नवीन बेगाना द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी। जिसमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजक उत्तराखंड ट्रेडिशनल थिएटर एंड रिसर्च नैनीताल (उत्तर )संस्था के संस्थापक एच. एस. राणा, महासचिव महेश चंद्र जोशी, संगीतकार नवीन बेगाना, अमन महाजन, संजय, इन्दर सिंह, गौरव, मो. जावेद हुसैन, अनवर रज़ा, भास्कर बिष्ट, दीपक सहदेव, अमित साह, अजय पवार, मुकेश धस्माना, अदिति खुराना, रोहित वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण


इस अवसर पर मंज़ूर हुसैन, ज़हूर आलम, राजीव लोचन साह, नारायण सिंह जंतवाल, ललित तिवाड़ी लल्दा, विनोद पांडे, गिर्दा की धर्मपत्नी हेम लता तिवाड़ी, सुपुत्र तुहिनांशु तिवाड़ी, राजेश आर्या, मदन मेहरा, अनिल तिवाड़ी, टोनी मनोज साह, दाऊद हुसैन, सुबोध, कुनाल तिवाड़ी, मोहित सनवाल, नासिर अली आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. ख़ुर्शीद हुसैन (आज़ाद ) ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page