विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को बेहतर एवं कंप्यूटरीकृत करना है ताकि पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों का क्रियान्वयन हो: कुलपति
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- मंगलवार को विश्वविद्यालय वित्त समिति की 25वीं बैठक कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट अनुमोदित किया गया।
कुलपति प्रो० एन०के० जोशी द्वारा बैठक का शुभारम्भ करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के साथ ही डिजीटल यूनिवर्सिटी अभियान के सन्दर्भ में प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रवेश, परीक्षा प्रणाली, मार्कसीट, डिग्री, एफिलिएशन/ सम्बद्धता, स्टूडेंट फीडबैक आदि को पूर्णतः डिजीटलाईजेशन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र (2021-22) से विश्वविद्यालय के अधिकांश कार्य ऑनलाइन सम्पादित होंगे। इस हेतु विश्वविद्यालय द्वारा अपने ई०आर०पी० सिस्टम को डवलप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को बेहतर करते हुए पूर्णतः कंप्यूटरीकृत करना है ताकि पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों का क्रियान्वयन हो एवं विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में शोध, शिक्षण, प्रशिक्षण व संस्कृति के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई उंचाइयों को छुए।
वित्त समिति की बैठक में शोध एवं प्रसार, ऑनलाइन उपाधि प्रपत्र, विश्वविद्यालय के विकास कार्यो, शारीरिक शिक्षा अनुभाग आदि विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा के उपरांत मामले निस्तारित किये गये।
बैठक में अनीता आर्या (मुख्य कोषाधिकारी/प्रतिनिधि अपर सचिव वित्त), प्रो० एल०एम० जोशी (निदेशक, डी०एस०बी० परिसर), प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट (परीक्षा नियंत्रक) के०आर० भट्ट (कुलसचिव, पी०सी० आर्य (विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् द्वारा नामित सदस्य), एल०आर० आर्य (वित्त नियंत्रक) दुर्गेश डिमरी (उप कुलसचिव) विधान चौधरी, एल०डी० उपाध्याय, दीपक बिष्ट उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.