एक्ससीडेंट जोन बना डाडर का मोड़, पिछले दिनों वाहन के खाई मे गिरने की हुई थी दुःखद घटना

Share this! (ख़बर साझा करें)

बबलू चंद्रा , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल हल्द्वानी मार्ग मे नैनागांव से आगे डाडर गाँव के ऊपर सड़क का तीव्र मोड़ लगातार हादसो से एक्ससीडेंट जोन बना हुआ है। मंगलवार की शाम हल्द्वानी से लौट रही स्विफ्ट कार व बाइक मोड़ के पास आपस मे टकरा गए। वहीं रविवार को भी ठीक उसी मोड़ पर हल्द्वानी को लौट रहा बाइक सवार भी रपट कर मामूली घायल हो गया था।

यहॉ बता दे कि 6 अगस्त को इसी मोड़ मे एक दुःखद हादसे मे कार के खाई मे गिर जाने से नानकमत्ता के दम्पति की मौत हो गयी थी। सड़क के रखरखाव का जिम्मा संभालने वाले विभाग व एनएच ने दुर्घटनास्थल मे अभी तक कोई सुरक्षा पैराफिट लगाने व तीव्र मोड़ का सतर्कता बोर्ड लगाने की जेहमत तक नहीं उठाई। जबकि एक किमी के दायरे मे संकरे तीव्र मोड़ होने व सड़क किनारे पैराफिटो के जीर्णशीर्ण हालत मे होने से दुर्घटनाओ का खतरा होने के साथ ही सड़क मे बेतरतीब व तीव्र गति से चलने वाले वाहनों से यात्रियों मे भी भय बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक मंगलवार को बाइक व कार के आपस मे टकराने की घटना की सूचना चौकी तक नहीं पहुची थी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page