दुःखद समाचार : नैनीताल में वरिष्ठ अधिवक्ता के आकस्मिक निधन से शोक की लहर
क्रिमिनल सिविल रेवेन्यू के माने जाते थे मास्टर
नैनीताल ( nainilive.com )- जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भुवन चंद्र मेलकानी का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। मंगलवार तड़के तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। (47 वर्षीय )अधिवक्ता भुवन चन्द्र मेलकानी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह वर्ष 1989 से जिला न्यायालय में ही बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर रहे थे। वह अपने पीछे पत्नी मीना व दो बच्चे पुत्री चित्रा (14 वर्ष) व पुत्र कर्तिक (9 वर्ष )को छोड़ गये है। उनके बच्चे नैनीताल के ही प्रतिष्ठित स्कूल में अध्यनरत है। डी जी सी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता भुवन मेलकानी आज के अधिवक्ताओं के लिये एक आदर्श है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल उन्होंने संघर्ष करते हुवे अपना जीवन जिया। अधिवक्ताओं के बीच भी मेलकानी एक सहयोगी व नये अधिवक्ताओं के लिये प्रेरणा के स्त्रोत रहे साथी अधिवक्ता हमेशा उनको एक सहयोगी के रूप में याद करेंगे जो सदा अधिवक्ता परिवार के साथ खड़े रहे। तेज़ तर्रार अधिवक्ता मेलकानी क्रिमिनल सिविल रेवेन्यू के मास्टर माने जाते थे। उन्होंने पैनल अधिवक्ता के रूप में भी वर्षों तक कार्य किया। उनके सबसे बड़े भाई केवलानंद मेलकानी भी जिला न्यायालय में कार्यरत हैै। मंगलवार को कई अधिवक्ता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने शहरफाटक स्थित उनके पैतृक गांव देवनगर रवाना हो गये। इस दौरान मंगलवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालयी कार्यो से विरत रहते हुवे प्रस्ताव कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उनके निधन पर जिला बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह, सचिव दीपक रूवाली, जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता बीसी पाल, डीके मुनगली,राम सिंह रौतेला,हरिशंकर कंसल, राजेन्द्र पाठक, संजय सुयाल, सोहन तिवारी,तरुण चंद्रा, उमेश कांडपाल, मनीष कांडपाल, हेमा शर्मा, किरन आर्य, मेघा उप्रेती, स्वाति परिहार, प्रदीप परगाई, राजू परगाई, रवि आर्य, ज्योति प्रकाश, ओमकार गोस्वामी, अरुण बिष्ट, मनीष जोशी, कैलाश जोशी, हरीश भट्ट, कैलाश बल्यूटिया, संजय कुमार ‘संजू’, अखिलेश साह, दीपक तिवारी, पंकज कुलौरा, बीके सांगुड़ी, राजेश चंदोला, सुनील पंत, जीएस पंत, पूरन चन्द्र जोशी, संजय त्रिपाठी, राकेश सुयाल, ललित जोशी, प्रमोद बहुगुणा, पंकज कुमार, घनश्याम पंत, भानु प्रताप मौनी, सुभाष जोशी, प्रमोद कुमार, शिवांशु जोशी, शारिक अली खान,पंकज सिंह चौहान,पंकज बिष्ट, जी बर्थवाल, ललित रावत, दीपक तिवाड़ी, दीपक दानू , शंकर चौहान, दयाकिशन पोखरिया,ललित त्रिपाठी, गिरिजा पांडेय ,पवन सिंह अशोक मौलखी,भुवन जोशी,शरत साह,महेश साह हितेश पाठक,पूरन जोशी, नवीन चंद, रोहित साह, भरत मेहरा, पंकज बोरा,मो. दानिश, समीर खान, प्रमोद तिवारी,गौरव भट्ट नीरज कुमार, मो. खुर्शीद, प्रमोद कुमार, अनिल बिष्ट,अनुराग बिसारिया,मुकेश कुमार,नीलेश भट्ट,सुंदर मेहरा,संतोष आगरी, मोहन गोस्वामी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.