अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पहुचे बेतालघाट के दूरस्थ क्षेत्र , सुनी समस्याएं

Share this! (ख़बर साझा करें)

पंद्रह दिन के भीतर क्षेत्र में लगेगा बहुउददेशीय शिविर

तीन सौ से ज्यादा प्रार्थना पत्रों पर तुरंत कार्यवाही के दिये निर्देश

बेतालघाट ( nainilive.com )- अनुसूचित जाति आयोग के अध्य्क्ष मुकेश कुमार व मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ने संयुक्त रूप से बुधवार को बेतालघाट के दूरस्थ क्षेत्र उचाकोट पहुचे, जहा उन्होंने लोगो की समस्या सुनने के साथ ही अधिकारियों को उनके समाधान के लिये निर्देशित किया। इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत करने की साथ ही उन्हें पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया। यहां आयोग अध्य्क्ष ने लोगो की समस्या सुनते हुवे तीन सौ से ज्यादा आवेदन पर तुरंत कार्यवाही करने के आदेश अधिकारियों को दिये। कहा कि सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए नहीं तो कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए माँगा समर्थन, बहन अंकिता भंडारी के न्याय के लिए, बढती महंगाई, बेरोजगारी आदि उठाये मुद्दे

इसके बाद आयोग के अध्य्क्ष ब्लॉक कार्यालय पहुचे जहा संबंधित अधिकारियों की निर्देशित किया कहा कि तीन दिन के भीतर विभिन्न योजनाओं की फ्लेक्सी ब्लॉक दफ्तरों के बाहर लगाये जिससे लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही उन्हें योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो व लोग उसका लाभ ले सके। वही उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुवे कहा कि पंद्रह दिन के भीतर बेतालघाट में बहुदेशीय शिविर लगाये जिसमे तहसीलदार सहित सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रह जनता की समस्या का समाधान करेंगे, कहा कि शिविर में वह खुद रहेंगे। इससे पहले शिविर की जानकारी प्रचार के माध्यम से लोगो तक पहुचाने की बात अधिकारियो से कही।

उनके साथ मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्य, एस डी एम राहुल साह, सी ओ नितिन लोहनी, एस डी ओ मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा प्रकाश आर्य, मोहन पाल, प्रताप बोरा दिलीप बोरा, भावना मेहरा, प्रगति जैन, शिवांशु जोशी, सचिन गुप्ता, धीरज जोशी, रमेश सुयाल, जानकी लोहिया, सोबन सिंह, मुन्ना बोरा, देवेंद्र बोरा, दीवानी राम, आननद सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह जैड़ा, विजय कुमार , महेश चंद्र, गिरीश चंद्र सहित जल संस्थान समाज कल्याण पी डब्लू डी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वीप के तहत मतदान के लिए जागरुक करने के लिए नैनीताल में हुई बोट रैली
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page