लॉगव्यू पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दसवीं के रिजल्ट में दिखाया दम , शत प्रतिशत रहा विद्यालय का रिजल्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )-  सी0बी0एस0ई0 के कक्षा दस का परिणाम आज घोषित किया गया। आज घोषित परिणामों में लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत्प्रतिशत रहा तथा विद्यार्थियों ने उत्तम प्रदर्शन किया। विद्यालय में प्रथम स्थान निर्भय त्रिपाठी ने 96.4% के साथ एवं हिन्दी तथा गणित में 99% प्राप्त किया। द्वितीय स्थान में अभिनव मेहरा 95.2 % , तृतीय स्थान पर आयुश बिष्ट ने 88.4% अंक प्राप्त किये ।


लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल का इस वर्ष का बोर्ड रिजल्ट काफी शानदार रहा है। विद्यालय के 15 विद्याार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। जिनमे मुख्य रूप से निर्भय त्रिपाठी- 96.4%, अभिनव मेहरा – 95.2%, आयुष बिष्ट – 88.4%, अमन सिंह बोरा – 85.6%, नवनीत पुरी गोस्वामी- 84.8%, राहुल बुडलाकोटी- 84.6%, शान हैदर खान- 84%, रहे। 62% विद्यार्थियों ने प्रथम डिवीजन हासिल करी जिनका प्रतिशत 60 से 96.4 प्रतिशत के बीच रहा। लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल की गिनती नगर के श्रेष्ठ विद्यालयों में की जाती है , जिनका प्रत्येक वर्ष बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहता है। विद्यालय के छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य सीबी त्रिपाठी सहित शिक्षकों ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page