अपने ही घर पर सात लाख रू के ज्वेलरी का चूना लगाने वाली महिला एवं उसके फेसबुक प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करने पर एस०एस०पी० नैनीताल ने दिया ₹2500/-रू का नगद ईनाम

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- नैनीताल पुलिस ने अपने ही घर से सात लाख रूपये मूल्य के आभूषण चुराने वाली महिला एवं उसके फेसबुक प्रेमी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे नैनीताल जनपद मे घटित अपराधो में अपराधियो के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसी अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष बनभूलपूरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बीते दिवस दिनांक- 11.05.22 को 02 अभियुक्तो (01 महिला व 01 पुरूष) को मय चुरायी गयी चार चूडी पीली सोने के, चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की , एक नथ पीली सोने की , दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Ad


पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार आदिल द्वारा रुमा नाज से फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर उससे शादी करने की बात कहकर उसे अपने घर का सामान चोरी करने के लिये तैयार किया गया। अभियुक्ता रुमा नाज द्वारा उसकी बातों मे आकर दिनांक 04.05.2022 की सुबह अपने घर से अपने परिजनों का जेवर चोरी कर अभियुक्त को सौपकर घर आ गयी जिसके बाद अभियुक्त आदिल गाजियाबाद चला गया व उसके द्वारा अपना मोबाईल बन्द कर दिया गया ।

image description

दिनांक-11.05.2022 को उ0नि0 पंकज जोशी मय हे0का0प्रो0 दीपक अरोरा व कानि0649 ना0पु0 दिलशाद अहमद व म0कानि027 पुनीता पाठक के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्तो आदिल पुत्र स्व0 राजा नि0 मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नं0 5 शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद व महिला अभियुक्ता रूमा नाज पुत्री स्व0 मौ0हनीफ नि0 ला-0नं0 15 बनभूलपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल को गौला बाईपास पर स्लाइटर हाउस के पास मय चार चूडी पीली सोने के, चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की , एक नथ पीली सोने की , दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी में होगी योगी आदित्यनाथ की रैली , यह रहेगा ट्रैफिक प्लान , सही से पढ़ कर ही निकले घर से
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page