सीजन में आ रहे हैं नैनीताल तो रखे ध्यान पुलिस के इन निर्देशों का , डीआईजी ने यातायात व्यवस्था को लेकर रुट प्लान

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में आगामी ग्रीष्मकालीन सीजन को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। नैनीताल में पर्यटन सीजन के साथ ही जाम की समस्या बनी रहती है , जिससे नैनीताल घूमने आये पर्यटकों को जूझना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए इसके निदान और नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को सुविधा देने के लिए आज दिनांक 13-04-2022 को डॉ नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायॅू परिक्षेत्र, नैनीताल की अध्यक्षता में आगामी पर्यटन सीजन के दृष्टिगत पुलिस लाईन तल्लीताल स्थित सभागार में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त नैनीताल के होटल व्यवसायियों, टैक्सी यूनियन के अधि0/कर्मचारीगणों व नाव चालकों के साथ एक बैठक ली गयी ।

उक्त बैठक में तहसीलदार नैनीताल नवाजीस अली, पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद साह, प्रभारी निरीक्षक यातायात आदेश कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सागर, प्रभारी मल्लीताल कोतवाली धर्मवीर सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक भवाली संजय गर्ब्याल, म0उ0नि0 सोनू बाफिला, तल्लीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह, दिग्विजय सिंह, वेद साह, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष पंकज तिवारी, व भवाली टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष संजय लोहनी, बोट संचालक ललित जोशी, अजय, आसिफ, संजय आदि के अतिरिक्त पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"


उक्त बैठक में आगामी पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था, रूट प्लान, बेहतर पर्यटन एवं सुगम यातायात आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमे डीआईजी डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने आगामी सीजन में सुगम यातायात व्यवस्था एवं पर्यटकों के स्वागत को लेकर दिशा निर्देश जारी किये। नैनीताल आने वाले पर्यटक भी इन निर्देशों का पालन करने का नैनीताल पुलिस ने आग्रह किया है।

आप भी जान लें क्या हैं यह निर्देश ?
➡️ अन्य दिनों में यातायात व्यवस्था सामान्य रहेगी,
➡️ नैनीताल के सभी 6 पार्किग स्थलों (जिसमें 5000 वाहनों को पार्क करने की क्षमता है) की 80%पार्किग फुल हो जाने के उपरान्त ही निम्न तीन स्थानों से शटर सेवा प्रारम्भ की जाएगी-
❇️रूसी बाईपास
❇️नारायणनगर
❇️पाईन्स तल्लीताल
➡️ पर्यटकों की सुविधा हेतु पर्यटक पुलिस केन्द्र की व्यवस्था की जायेगी।
जिसमें कम से कम हेड कानिस्टेबिल रैंक या उससे ऊपर का अधिकारी नियुक्त होगा।
❇️पर्यटक केन्द्र पर सुझाव पुस्तिका रखी जायेगी।
❇️पी0ए0 सिस्टम का उपयोग किया जाएगा
❇️ पॉम्पलेट्स आदि वितरित किये जायेंगें।
❇️पर्यटक पुलिस केन्द्र हेल्प लाईन बूथ की तरह कार्य करेगा।
➡️सभी टूरिस्ट पुलिस टूरिस्ट पुलिस की ड्रेस पहन कर ड्यूटी करेंगे।
➡️QR CODE सिस्टम को जगह-जगह रखा जायेंगा जैसे- काठगोदाम, ज्योलीकोट, रूसीबाईपास, हनुमानगढ़ी, तल्लीताल डॉठ आदि । उक्त QR CODE सिस्टम के माध्यम से पर्यटक अपने मोबाईल के कैमरा से QR CODE स्कैन कर गूगल मैप के माध्यम से सीधा पार्किग स्थल तक पहुॅच जायेगा जिससे पर्यटकों को इधर उधर अनावश्यक नहीं घूमना पडेंगा।
➡️होटल व्यवसायियों, टैक्सी चालकों, बोट चालकों, टूरिस्ट गाईड आदि का एक व्हट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें बोर्ड कास्ट एस0एम0एस0 के माध्यम से जाम की स्थिति, रूट डाइवर्जन, ट्रैफिक, पार्किंग से सम्बन्धित सभी जानकारी से अपडेट कराया जायेगा ।
➡️डी0एस0ए0 फ्लैट पार्किंग केवल स्वयं गाड़ी चलाकर आने वाले टूरिस्टों के लिये होगा जो पर्यटक ड्राईवर लेकर आयेंगे उन टूरिस्टों के वाहन सूखाताल पार्किंग में खड़े किये जायेगे।
➡️मालरोड, तल्लीताल, मल्लीताल में पी0 ए0 सिस्टम के माध्यम से पर्यटकों के स्वागत हेतु एनाउन्समेंट किया जायेगा।
➡️माल रोड आदि जगह पर वन वे सिस्टम को सख्ती के साथ लागू किया जायेगा ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
➡️पर्यटक सीजन के दृष्टिगत बाहरी जनपदों से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गयी है ।
➡️हल्द्वानी रूट में यातायात अधिक होने व जाम की स्थिति में ट्रैफिक को कालाढूंगी रोड से डाईवर्जन किया जायेगा।
➡️आगामी पर्यटक सीजन के देखते हुए अतिरिक्त High way petrol, Interseptor, Crans, City petrol, की गाड़ियां लगायी गयी है।
➡️ शहर में पर्यटक सीजन के दृष्टिगत मालरोड, बड़ाबाजार आदि जगहों पर लाईटस व सौर्न्दयीकरण हेतु प्रशासन , नगर निगम विभाग से भी अनुरोध किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page