परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने किया भवाली में बनने वाले आधुनिक रोडवेज डिपो व मल्टी स्टोरी पार्किंग का शिलांयास

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने किया भवाली में बनने वाले आधुनिक रोडवेज डिपो व मल्टी स्टोरी पार्किंग का शिलांयास

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने किया भवाली में बनने वाले आधुनिक रोडवेज डिपो व मल्टी स्टोरी पार्किंग का शिलांयास

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भवाली/नैनीताल ( nainilive.com )- परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार को 426.93 लाख रूपये की लागत से भवाली में बनने वाले आधुनिक रोडवेज डिपो व मल्टी स्टोरी पार्किंग का शिलांयास किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में में कहा कि भवाली में बनने वाला आधुनिक रोडवेज डिपो व मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल को ऐंसा स्वरूप प्रदान किया जायेगा कि ये कुमाऊॅ क्षेत्र में रोल माॅडल का काम करेगा। उन्होंने डिपों में प्रतीक्षालय, प्रशासनिक भवन,कैन्टीन, लेडीज़ एवं जेंट्स के लिए अलग अलग टाॅयलेट-बाथरूम के अतिरिक्त निर्माण हेतु 2 करोड़ रूपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डिपो की वर्कशाॅप को लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित फरसोली में स्थानान्तरित करने के कारण फरसोली को भी विशेष पहचान मिलेगी।

यह भी पढ़ें : बीते एक सप्ताह में मल्लीताल पुलिस ने विभन्न अधिनियमो के तहत कार्यवाही करते हुए वसूले 81250 रुपये

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुमुॅखी विकास हेतु किसी भी प्रकार कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों का दृष्टिकोण बड़ा होने के साथ ही सबका साथ-सबका विकास होना चाहिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को समयबद्धता के साथ ही गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाये।

क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने कहा कि डिपो की वर्कशाॅप फरसोली में स्थानान्तरित होने तथा आधुनिक रोडवेज डिपो व मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण होने पर भवाली में लगने वाले अनावश्यक जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा जाम से मुक्ति मिलने पर पर्यटकों एवं क्षेत्रवासियों को जाम की स्थिति से जूझना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग निर्माण से व्यापारियों व क्षेत्रीय जनता भी लाभांवित होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

यह भी पढ़ें : नैनीताल निवासी चम्पावत के एचडीएफसी बैंक मैनेजर की दुर्घटनाग्रस्त

पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा ने कहा भवाली में पहली पार्किंग निर्माण से जनता को और अधिक सुविधाऐं मिलेंगी, पर्यटकों को डिपो में बेहतर सुविधाऐं मिलने के साथ ही व्यापारियों के लिए भी अपने वाहन पार्क करने का विकल्प होगा। जिससे क्षेत्रीय व्यापारी भी लाभांवित होंगे।

इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख डाॅ.हरीश बिष्ट, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, अम्बा दत्त जोशी, पुष्कर जोशी, पूर्व पालिका अध्यक्षा नीमा बिष्ट, राजेन्द्र लाल साह, दीवान सिंह, घनश्याम सिंह, हरशिंकर कंसल, मदन लाल साह, मोहन बिष्ट, शिवांशु जोशी, खष्टी बिष्ट, प्रकाश आर्य, आरएम परिवहन यशपाल सिंह, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग विनीत कुरील, एआरटीओ गुरदेव सिंह, अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विकास निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने दिया सांकेतिक धरना

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page