उत्तराखंड में महंगी हो गयी शराब और डीजल-पेट्रोल , कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- त्रिवेन्द्र सरकार ( Trivendra sarkar ) ने प्रदेश में शराब और डीज़ल पेट्रोल को महंगा करने का फैसला लिया गया है। त्रिवेंद्र कैबिनेट ( Trivendra Cabinet ) की बैठक में आज ये फैसला किया गया। उत्तराखंड सरकार ने फैसला किया कि शराब पर हेल्थ केअर टैक्स लगाया जाय। सरकार ने आबकारी विभाग के तहत 250 करोड़ के राजस्व का आँकलन किया है। देश में बनाई जाने वाली मदिरा पर 20 से 200 रुपये का टैक्स का और देश के बाहर से आने वाली मदिरा की बोतल में 475 रुपये प्रति बोतल तक की बढो़त्तरी की गयी है। इसके अलावा देशी मदिरा पर 20 रुपयेे प्रति बोतल का इज़ाफ़ा भी किया गया है।

पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये और डीज़ल पर एक रुपया प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। पेट्रोल डीजल से 120 करोड़ का राजस्व आने की उम्मीद जताई गयी है। आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक से पूर्व मंत्रिपरिषद् की बैठक हुई। इसमें मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को उत्तराखंड में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी भी दी गई। राज्य में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओ में किए गए सुधार और कृषि, उद्योग सहित पुनः प्रारंभ की गई आर्थिक गतिविधियों के बारे में भी बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

आयुष मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ( Dr. Harak Singh Rawat ) ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ( CM Trivendra Singh Rawat ) व मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने संबंधी आयुष विभाग द्वारा तैयार किये गये आयुष किट भी भेंट किए। इसके अतिरिक्त कैबिनेट में हरिद्वार को ओरेंज जोन में लाने तथा उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को यहीं स्वरोजगार की ओर लेजाने पर भी बिचार किया गया। एच एन वी विश्वविद्यालय के कुलपति की अधिवर्षता आयु को 65 से 70 वर्ष किया गया। खनन नीति में कुछ बदलाव एवं प्रदेश के बाहर दूर फँसे लोंगो को रेल से लाने और दूसरे जनपदों में फँसे लोगों को निजी वाहन से आने की छूट पर भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page