उमेश मलिक बने नैनीताल के कोतवाल , रोहताश सिंह व दीपक बिष्ट बने एसएसआई हल्द्वानी

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- श्री प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-

निरीक्षक श्री उमेश कुमार मलिक–प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी से प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

निरीक्षक श्री डी०आर०वर्मा–प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली

निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल–पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं।

    निरीक्षक श्री हरपाल सिंह–प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी।

    उ०नि०श्री जगदीप सिंह नेगी–थानाध्यक्ष भीमताल से प्रभारी चौकी टी०पी०नगर।

    उ०नि०श्री विमल कुमार मिश्रा– थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष भीमताल।

    यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

    उ०नि०श्री दीपक बिष्ट– प्रभारी चौकी टी0पी0 नगर से थानाध्यक्ष काठगोदाम।

    उ०नि०श्री रोहताश सिंह– थानाध्यक्ष खन्स्यू से व0उ0नि0 थाना हल्द्वानी।

    उ०नि०श्री विजयपाल सिंह– थाना हल्द्वानी से थानाध्यक्ष खन्स्यू।

    उ०नि०श्री दीपक सिंह बिष्ट– व0उ0नि0 थाना लालकुआं से व0उ0नि0 थाना हल्द्वानी ।

    यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

    उ०नि०श्री प्रकाश सिंह मेहरा– व0उ0नि0 थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी खैरना।

    उ०नि०श्री प्रताप सिंह– प्रभारी चौकी हंसपुर खत्ता से थाना काठगोदाम।

    उ०नि०श्री सुशील चंद्र जोशी– पुलिस लाईन से व0उ0नि0 थाना मल्लीताल।

    उ०नि०श्री जगवीर सिंह– पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा।

      Ad Ad Ad Ad
      नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

      👉 Join our WhatsApp Group

      👉 Subscribe our YouTube Channel

      👉 Like our Facebook Page