डीजल और पेट्रोल के दामों में राहत दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने डीजल और पेट्रोल के दामों में राहत दिए जाने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। श्री भट्ट ने कहा कि डीजल पेट्रोल और गैस की कीमतों में केंद्र सरकार द्वारा बड़ी राहत देते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया है।

Ad

जनता की समस्याओं को देखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद महंगाई में काफी कमी आएगी क्योंकि डीजल और पेट्रोल के दाम कम होने के चलते अन्य वस्तुओं के दामों में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने लिया जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा , सुरक्षा व्यवस्था एवं वोटिंग का किया निरीक्षण
image description

श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने डीजल के दामों में ₹7 और पेट्रोल पर ₹9.50 की एक्सरसाइज ड्यूटी में कटौती कर दी है। इसके अलावा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडर तक प्रति सिलेंडर ₹200 सब्सिडी देने का निर्णय भी ऐतिहासिक लिया गया है । जिस पर श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार प्रतिनिधियों एवं समाचार पत्र के बंडलों को ले जाने वाले वाहनों पर नही होगा कोई प्रतिबंध
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page