उत्तराखण्ड अपडेट : दिल्ली की राजनीति गर्म तो क्या क्या खंडूरी होंगी उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्यमंत्री ?

उत्तराखण्ड अपडेट : दिल्ली की राजनीति गर्म तो क्या क्या खंडूरी होंगी उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्यमंत्री ?

उत्तराखण्ड अपडेट : दिल्ली की राजनीति गर्म तो क्या क्या खंडूरी होंगी उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्यमंत्री ?

Share this! (ख़बर साझा करें)

क्या उत्तराखण्ड में फिर खंडूरी है जरूरी नारे के सहारे नैया पार करेगी भाजपा।

शिवांशु जोशी , नैनीताल ( nainilive.com )- दिल्ली में उत्तराखण्ड की राजनीतिक सियासत बेहद गर्म है . जानकारों के अनुसार यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो प्रदेश बनने के दो दशक बाद राज्य को पहली महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है . दरअसल मुख्यमंत्री की सीट के लिये चुनाव आयोग यदि चुनाव कराता है तो देश की अन्य खाली 25 विधानसभा 3 लोकसभा सहित 1 राज्यसभा पर भी आयोग को चुनाव कराना पड़ेगा . ऐसे में किसी एक सीट पर गाइड लाइन अलग नही हो सकती .

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव को अब 8 महीने से भी कम समय बचा है ऐसे में भाजपा बड़ा राजनैतिक दाव खेलते हुवे राज्य को पहली महिला मुख्यमंत्री भी दे सकती है . 2013 के चुनाव में महज एक सीट से भाजपा सरकार बनाने से रह गयी थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी चुनाव से कुछ ही महीने पहले भाजपा के खेवनहार बनकर उभरे थे . अब भाजपा उनकी ही बेटी व यमकेश्वर विधानसभा से विधायक ऋतु खंडूरी के नाम पर गहनता से विचार कर रही है . ऋतु इस समय महिला प्रदेश अध्य्क्ष की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है व खंडूरी व प्रदेश भर में महिला कार्यकर्ताओ को सक्रिय रखती है . वैसे भी पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी मुख्यमंत्री तीरथ के राजनैतिक गुरु है व दोनों में गुरु शिष्य की भूमिका में रहते है . दोनों के बीच पिता पुत्र जैसा प्रेम है जो कई राजनैतिक समीकरणों में भी फिट बैठता है।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page