उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन ने किया प्रसिद्ध व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रिटायर्ड कर्नल डॉ गिरजा शंकर मुनगली का भव्य स्वागत

Share this! (ख़बर साझा करें)

शिवांशु जोशी , हल्द्वानी ( nainilive.com) – उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन के संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा के नेतृत्व में संगठन द्वारा रिटायर्ड कर्नल डॉ गिरजा शंकर मुनगली का स्वागत हल्द्वानी में किया गया इस स्वागत समारोह में ग्वाल सेवा संगठन के अलावा लालकुआं विधानसभा के कई क्षेत्रीय प्रतिनिधि जिनमें कई जिलापंचायत सदस्य, बीडीसी मेंबर व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।


बता दें कि डॉक्टर गिरजा शंकर मुनगली हल्द्वानी भवानीगंज के मूल निवासी हैं तथा 24 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा करने के उपरांत वह महाराष्ट्र के पुणे शहर में संस्कृति विद्यालय नाम से शिक्षा जगत में कार्य कर रहे हैं इसके अतिरिक्त उनके द्वारा महाराष्ट्र में रियल स्टेट का व्यवसाय तथा विदेशों में कई कंपनियों का संचालन किया जा रहा है वर्तमान में लगभग 1200/- से ज्यादा लोगों को वह रोजगार दे रहे हैं जिनमें पहाड़ के लोगों को वह ज्यादातर रोजगार देने की कोशिश करते हैं इसके अतिरिक्त वह कई पहाड़ के युवाओं को रोजगार के लिए मदद करते हैं कोरोना काल में श्री मुनगली द्वारा उत्तराखंड के लोगों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए गए जिसके लिए महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया डॉक्टर मुनगली अब अपने मातृभूमि उत्तराखंड में रहकर पहाड़ के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र के विकास के लिए अपने व्यक्तिगत स्तर पर कार्य करेंगे पहाड़ के लोगों के लिए स्वास्थ चिकित्सा, शिक्षा स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के क्षेत्र में कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  15 अप्रैल को होगा राजकीय इन्टर कालेज थारी में मतदाता जनजाति महोत्सव का आयोजन


इसी क्रम में आज हल्द्वानी में उनका जोरदार स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों द्वारा श्री मुनगली जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की शपथ ली गई इस कार्यक्रम में ग्वालसेवा युवाशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष आशीष दुम्का, उत्तराखंड सम्मान संघ के संयोजक श्री हेमंत कुमार सिंह बोरा, हरेंद्र सिंह पडियार, दीपक राठौर, योगेश भोला, पंकज तिवारी, डॉक्टर हरप्रसाद, कर्णवीर सिंह गंगोला, नीरज दरम्वाल, के अतिरिक्त लालकुआं विधानसभा के जिलापंचायत सदस्य रविशंकर जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख अमित नेगी, बीडीसी मेंबर नितेश चंद्र, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह गंगोला, प्रधान महेंद्र सिंह नेगी, हेम दुर्गापाल, पूर्व प्रधान यशपाल आर्य, पूर्व प्रधान हरेंद्र बिष्ट, पूर्व प्रधान तारा सिंह बिष्ट, देवेंद्र मेहरा पान सिंह, पंकज सुयाल एडवोकेट, घनश्याम सिंह बिष्ट, बीडीसी मेंबर गजेंद्र सिंह सामंत, प्रधान दीपचंद्र भट्ट, दयाल बेलवाल, विक्रम सिंह, दीपक चौसाली, चामू सिंह मेहरा, प्रधान आनंद सिंह मेहता, नीरज रैक्वाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप फर्त्याल, खीम सिंह, बीडीसी मेंबर मुकेश बेलवाल, बालम बिष्ट, नरेंद्र सौरांगी, खट्टीदत्त चौसाली, कैलाश चंद्र, आरपीआई संगठन के जीवन चंद्र आर्य, महेश चंद्र आर्य, प्रमोद कोहली, खीम चंद्र आर्य, महेश तड़ागी सहित 100 से अधिक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वीप के तहत मतदान के लिए जागरुक करने के लिए नैनीताल में हुई बोट रैली
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page