वंदे भारत से कटी बकरियां, गुस्साए बाप-बेटों ने कर दिया पथराव, 4 बोगियों के कई शीशे टूटे, 3 दिन पहले पीएम ने दिखाई थी झंडी

Share this! (ख़बर साझा करें)

लखनऊ (nainilive.com) – गोरखपुर से लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है. ट्रेन की 4 बोगियों के कई शीशे टूटे हैं. हालांकि, पथराव में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. उपद्रवियों ने अयोध्या के सोहावल स्टेशन के पास में पथराव किया है.

एसएसपी अयोध्या राजकरन नैय्यर ने बताया, 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग बकरी चराने वाले हैं. उनकी बकरी वंदे भारत से कट गई थी. इसी आवेश में उन्होंने ट्रेन पर पत्थर फेंके. नॉर्दन रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है. ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसकी फुटेज निकलवाई जा रही है. जांच में इससे मदद मिलेगी. बता दें कि 3 दिन पहले यानी 7 जुलाई को ट्रेन को पीएम मोदी ने ट्रेन को गोरखपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page