विजय संकल्प यात्रा का भवाली में हुआ जोरदार स्वागत, जनता के बल पर जीतेंगे 2022 का चुनाव

Share this! (ख़बर साझा करें)

शिवांशु जोशी , भवाली ( nainilive.com ) – भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का सोमवार को नगर पहुचने पर महिलाओ ने पारंपरिक वेशभूषा में यात्रा का स्वागत किया । इस मौके पर बोलते हुवे केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने कहा कि केवल भाजपा ही देश व प्रदेश का विकास कर सकती है। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजबूती से देश का नेतृत्व कर रही है जिससे हर देश वासी का मान बड़ा है । कहा कि सरकार व उन्होंने प्रयास कर वर्षों से जीर्णशीर्ण पड़े टी बी सैनिटोरियम को एक करोड़ से ऊपर की धनराशि स्वीकृत की। पालिका को भारी भरकम बजट दिया। कहा कि जगह जगह लोगो की उमड़ रही जनता की भारी भीड़ भाजपा को फिर से सत्ता देने को तैयार है।

यात्रा को अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, प्रभारी रेखा वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रस्टाचार में लिप्त है जो देश व राज्य का कभी भला नही कर सकते । इससे पहले यात्रा बेतालघाट गरमपानी भवाली होते हुवे भवाली पहुची।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी


इस दौरान देवेंद्र ढेला, विवेक शाह, पुष्कर काला, मोहन बिष्ट, भावना मेहरा, प्रगति जैन , शांति मेहरा, उमा पढालनी, गोपाल रावत , दिनेश आर्य, अम्बा आर्य , प्रकाश आर्य , मोहन पाल , समीर आर्य , कमला आर्य, पुष्कर जोशी ,जुगल मठपाल , नंद किशोर पांडेय , सुनील मेहता, मुकेश गुरुरानी , कंचन साह , सुनील कुमार, वर्षा आर्य , हरीश भट्ट, आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट , अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया, शिवांशु जोशी, मुकेश पलड़िया, पवन भाकुनी , त्रिवेंद्र साह , अरुण थॉमस, आयुष कुमार , कबीर साह , रीना मेहरा, कविता त्रिपाठी , तुषि साह, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, नीतू जोशी , मुन्नी बिनवाल , कलावती असवाल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी

कई लोग हुवे पार्टी में शामिल।

यहां कई लोगो द्वारा भाजपा की सदयस्ता ली गयी।

युवाओं ने दिया ज्ञापन।

विजय संकल्प यात्रा में पहुचे सांसद अजय भट्ट को युवाओं ने नगर के एक मात्र फील्ड में सुधारने के लिये ज्ञापन दिया कहा कि नगर में युवाओं के खेलने के लिये एक मात्र खेल मैदान है जो पालिका की अनदेखी के कारण जीर्णश्रींन हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page