डिजिटल रामलीला में आज आठवें दिन देखें- रावण – अंगद संवाद, संजीवनी खोज
कल बाली वध व लंका दहन तक दिखाई गयी थी रामलीला
ABPL नेटवर्क पर शाम 6 बजे, HDS चैनल नंबर 33 पर *ताल चैनल,यू ट्यूब पर ( कुमाउँनी डिजिटल रामलीला ) व फेसबुक पेज प्रयोगांक पर रात्रि 08 बजे होगा प्रसारण
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल / हल्द्वानी / खटीमा ( nainilive.com) – प्रयोगांक सोसाइटी फॉर सोशियल एंड एनवायरनमेंट डेवलपमेंट नैनीताल के तत्वावधान में नवरात्री से डिजिटल रामलीला राम भक्तों तक ऑनलाइन व चैनल के माध्यम से पहुंचाई जा रही है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, प्रयोगांक संस्था के अध्यक्ष मदन मेहरा व कांसेप्ट निर्देशक संतोख बिष्ट तथा रामलीला निर्देशक मिथिलेश पांडे ने बताया कि नवरात्रि से राम भक्त प्रत्येक दिन रात 8 बजे कुमाऊंनी डिजिटल रामलीला को ताल चैनल, एचडीएस चैनल, एबीपीएल चैनल, यू ट्यूब व फेसबुक पर देख रहें है, श्री संतोख ने बताया कि आज शनिवार को दर्शक रामलीला में मुख्य रुप से रावण- अंगद संवाद व संजीवनी खोज आदि दृश्य देख सकेंगे।
श्री संतोख ने बताया कि लीला में राम के पात्र में राहुल जोशी, लक्ष्मण के पात्र में कुणाल तिवारी व सीता के पात्र में अनुष्का कोहली, हनुमान मोहित जोशी, रावण रोहित वर्मा, अंगद वीरेंद्र साह, सुषेण वैद्य मुकेश धस्माना व कौशल साह जगाती, मेघनाथ मदन मेहरा, विभीषण कैलाश पाठक इसके अलावा कैमरा निर्देशक दीपक पुल्स, सौरभ अरविन्द तथा स्टिल फ़ोटोग्राफी अमित साह ने की, वहीं अर्जुन, अनवर रज़ा आदि ने भी रामलीला में अपना सहयोग दिया है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.