श्यामखेत कूँण मोटर मार्ग पर जगह-जगह गढ्डों में जल भराव आम जनता परेशान

श्यामखेत कूँण मोटर मार्ग

श्यामखेत कूँण मोटर मार्ग

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल/भीमताल (nainilive.com) – भवाली नगर को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग भवाली की कूँण सड़क पिछले कई सालों से जर्जर हालात में पड़ी हुई है। ग्रामीण कई बार सड़क को ठीक कराने की मांग विभाग से कर चुके हैं। उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग कूँण गाँव को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत एवं डामरीकरण के लिए अनदेखा ही करता आया है। जिस कारण ग्रामीणों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र भट्ट
सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र भट्ट

कूँण गाँव क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र भट्ट ने बताया कि पिछले कई सालों से लोक निर्माण विभाग से लगातार कूँण सड़क डामरीकरण कर रोड को सुरक्षित रखने की माँग की जा रही है। लेकिन रोड के लिए विभागीय कार्यवाही अभी तक अधर में लटकी पड़ी है जिससे पूरी सड़क की धज्जियाँ उड़ी हुई है। जगह-जगह जल भराव एवं बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं।जिससे दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

उन्होंने बताया कि अगस्त 2019 माह में उन्होंने कूँण रोड के डामरीकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन,सांसद नैनीताल अजय भट्ट ट्विटर अकाउंट,डीएम नैनीताल पर शिकायत की थी। जिस का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। इस के साथ ही उन्होंने 6 अगस्त 2020 को भवाली लोक निर्माण विभाग में गढ्डों को भरने हेतु कंप्लेंन की थी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

जिस का भी कोई समाधान नही हुआ अगस्त 2019 वाली शिकायत का एक बार लोक निर्माण विभाग भवाली से उन के पास फोन आया जिस में 6.6 करोड़ का बजट बना कर भेज देने एवं धन स्वीकृति की बात कही थी लेकिन अब तक धरातल पर कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीण जनों में निराशा बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

जितेंद्र भट्ट ने पुन लोक निर्माण विभाग से कूँण मार्ग की जल भराव एवं उबड़-खाबड़ मार्ग की दशा सुधार शीघ्र डामरीकरण की मांग की है।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र भट्ट के साथ माँग करने वालों में प्रमोद भट्ट, सुनील भट्ट, मनोज जोशी, माधवानंद , रमेश जोशी, गिरीश, योगेश भट्ट, सुरेश आर्य, देवेंद्र कुमार, कान्हा जोशी,संदीप भट्ट, प्रकाश जोशी, हरीश पलड़िया, हेम जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page